शादी में ईमानदारी-नौकरी में बेईमानी ….बिना दहेज शादी कर जीता लोगों का दिल, बीवी को गिफ्ट की थी SUV, अब रिश्वत लेते ACB ने पकड़ा

बिना दहेज शादी कर और शादी वाले दिन होने वाली पत्नी को कार गिफ्ट कर नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर अमन फोगाट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन अब उन्हें जयपुर एसीबी टीम ने दो लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी इंस्पेक्टर मूलरूप से झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ इलाके के गांव बड़सरी का बास निवासी हैं। ढाई साल पहले ही इनकी शादी हुई थी। अमन और उनके परिवार ने दहेज नहीं लेकर दुल्हन को क्रेटा कार गिफ्ट कर आस-पास क्षेत्र में काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

बिन दहेज और दुल्हन को कार गिफ्ट कर किया था मिसाल कायम

आरोपी इंस्पेक्टर अमन के पिता ओमप्रकाश फोगाट सेना से रिटायर होने के बाद आबकारी विभाग में सेवारत हैं। ओमप्रकाश ने बेटे की शादी बिना दहेज तय की और बहू प्रीति को क्रेटा कार गिफ्ट में दी थी। वहीं अपने पिता भोमाराम की स्मृति में करीब साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से बनवाए गए गांव के प्रवेश द्वार का उद्घाटन भी वर-वधु से करवाकर उस दौरान अनोखी मिसाल पेश की थी। लेकिन जब एसीबी ने रेड के बाद अमन के घर पर सर्च ऑपरेशन किया तो आस-पड़ोस के लोगों को घूस लेने की खबर पता चली।

मेडिकल स्टोर मालिक से 5 लाख की डिमांड, 2 लाख में डील पक्की

नारकोटिक्स इंस्पेक्टर अमन फोगाट ने रिश्वत की यह रकम जयपुर में एक मेडिकल स्टोर संचालक से एनडीपीएस एक्ट में नहीं फंसाने की एवज में ली थी। अमन ने मेडिकल स्टोर संचालक से पांच लाख रुपए मांगे थे, मगर सौदा दो लाख रुपए में तय हुआ। बुधवार को एसीबी टीम ने अमन फोगाट को रिश्वत के 2 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

एसीबी को देख बंद किया गेट, टीम दरवाजा तोड़ अंदर घुसी

पीड़ित ने 6 दिसंबर को एसीबी को शिकायत की थी। एसीबी ने मामले का सत्यापन कर लिया। एसपी कालूराम रावत के सुपरविजन में एएसपी हिमांशु कुलदीप व डिप्टी एसपी सुरेश स्वामी टीम लेकर परिवादी के पीछे-पीछे आरोपी इंस्पेक्टर के आवास विद्याधरनगर पहुंचे। जहां पर आरोपी घर से थोड़ी दूरी पर बाइक लेकर आ गया। उसने परिवादी को खुद की बाइक पर बैठा लिया और करीब 10-12 मिनट तक आस-पास घुमाता रहा। उसके बाद पैसे लेकर सीधा अपने क्वार्टर में चला गया। इंस्पेक्टर ने घर में घुसते ही कुंडी बंद कर ली। एसीबी टीम पहुंची तो आरोपी ने गेट नहीं खोला। बाद में एसीबी गेट की कुंडी तोड़कर अंदर घुसी और रकम बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *