bhind…. 10 देशी कट्टे और 11 राउंड के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार; यूपी से 2000 का कट्टा लाकर 5000 रु. में बेचता था
अवैध हथियार खपाने की तैयारी कर रहे एक आरोपी पुलिस दबोच लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर के 10 कट्टे और 11 राउंड जब्त किए हैं। साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि उससे अवैध हथियारों के संबंध में ओर भी जानकारी मिल सकती है।
एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इन दिनों बदमाशों के साथ अवैध हथियार और शराब की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी दिशा में गोरमी टीआई सुरेश शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात 9.40 बजे हरीक्षा गांव से बृजेश सिंह भदौरिया (42) पुत्र राजेंद्र सिंह को उसके ही घर से दबोचा है। पुलिस को उसके कब्जे से 315 बोर के 10 कट्टा और 11 जिंदा राउंड मिले हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी बृजेश ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश के इटावा जिले से 2200 रुपए प्रति कट्टा खरीदता था। साथ ही भिंड जिले में 3500 से 5 हजार रुपए प्रति कट्टा बेचता था।
शराब की तस्करी के मामले में भी पकड़ा जा चुका है आरोपी
पकड़े गए आरोपी बृजेश भदौरिया का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। उस पर गोरमी और गोहद चौराहा थाना में 13 अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे भी अपराध है। एसपी ने बताया कि आरोपी बृजेश पहले शराब की तस्करी के मामले में भी पकड़ा जा चुका है। प्रेस वार्ता में एसपी के साथ सीएसपी आनंद राय, गोरमी टीआई सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे।