साफ-सफाई के लिए इंदौर निगम को 5 करोड़, भोपाल और देवास को 1 करोड़ का अवॉर्ड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर में हैं। वह यहां स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए हैं। उन्होंने सीवर एंड सेफ्टी टैंक पत्रिका का विमोचन किया। ‘मैं हूं झोला धारी इंदौरी’ ईको फ्रेंडली बैग को सराहा। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले इंदौर नगर निगम को साफ-सफाई में 5वीं बार नंबर-1 आने पर पुरस्कृत किया।

इंदौर निगम को 5 करोड़ का पुरस्कार मिला। भोपाल नगर निगम को 1 करोड़, देवास नगर निगम को भी 1 करोड़, ग्वालियर, उज्जैन, सिंगरौली, बुरहानपुर को 50 लाख रुपए से पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने देवास के अशासकीय शिक्षण संगठन के राजेश खत्री से वर्चुअल बात की। बधाई दी कि आपने बच्चों को स्वच्छता से जोड़ा। मुख्यमंत्री यहां 36 नगरीय निकायों को सम्मानित कर रहे हैं। वे यहीं से ही सतना जिले के नवनिर्मित ओवरब्रिज का वर्चुअल शुभारंभ भी करेंगे।

इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए प्रेरणा कार्यशाला का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री।
इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए प्रेरणा कार्यशाला का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री।
मुख्यमंत्री ने प्रेरणा कार्यशाला का शुभारंभ कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
मुख्यमंत्री ने प्रेरणा कार्यशाला का शुभारंभ कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अंबर गार्डन में कार्यक्रम में मौजूद लोग।
अंबर गार्डन में कार्यक्रम में मौजूद लोग।
शाहपुर परिषद टीम को 25 लाख का पुरस्कार दिया गया।
शाहपुर परिषद टीम को 25 लाख का पुरस्कार दिया गया।

ये रहेगा आगे का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री 3.15 बजे से 6.45 बजे खंडवा रोड पर नगर निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कामों का भूमि पूजन करेंगे। फिर टंट्या भील चौराहे से तेजाजी नगर तक की 54 करोड रु. की लागत से बन रही 6 लेन सड़क का भूमि पूजन करेंगे। मालवा मिल चौराहा पर संत बालिनाथ महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर इंदौर मेट्रो रेल लाइन तथा 16 मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन भी करेंगे और शाम 7.15 बजे एयरपोर्ट से भोपाल रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *