भिंड पुलिस से स्मैक तस्करी का सरगना फिसला …..

जालौन से स्मैक तस्कर बेटे के साथ आया मिहोना, दिनभर घूमा, पुलिस के एक्टिव होने से पहले निकला…..

भिंड के मिहोना कस्बे में स्मैक तस्करी के साथ सरगना अपने बेटे के साथ जालौन से आया। यहां स्मैक तस्कर दिनभर मिहोना में घूमा और वसूली करता रहा। यह खबर पुलिस को लगी। पुलिस एक्टिव होने से पहले स्मैक तस्कर सरगना निकल गया। इधर, पुलिस ने स्मैक तस्कर के बेटे काे कार, अवैध हथियार और 1 लाख 15 हजार नकदी के साथ दबोच लिया।

मिहोना थाना क्षेत्र उत्तर प्रदेश के जालाैन जिले की सीमा से सटा हुआ है। मिहोना कस्बा स्मैक तस्करी का अड्‌डा बना हुआ है। जालौन का रहने वाले वहीद खान क्षेत्र का स्मैक तस्करी का सरगना है भिंड, मिहोना, लहार, रौन समेत कई क्षेत्रों में वो स्मैक सप्लाई करता है। वो अपने बेटे राशिद उर्फ राेशन के साथ कार से मिहोना आया। सूत्र बताते है कि स्मैक तस्कर, मिहोना व आस पास के गांव में उन लोगों के पास गया जिन लोगों को उसने स्मैक सप्लाई की थी उनसे पैसा भी वसूला। पिता-पुत्र अलग-अलग क्षेत्रों से पैसा वसूलते रहे। इसी बीच स्थानीय तस्कर ने पुलिस को जालौन का तस्कर मिहोना में होने की खबर दे दी। इधर, स्मैक सरगना वहीद का भी मुखबिर तंत्र मजबूत होने की वजह से इस बात की खबर लग गई कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वो जालौन जाने वाली एक बस में सवार होकर चुपके से निकल गया। मिहोना निकलने के बाद उसने अपने बेटे को पूरे मामले की जानकारी दे दी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके बेटे राशिद उर्फ रोशन को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि सर्चिंग के दौरान अंतियन गांव के पास से राशिद उर्फ रोशन को बोलेरो कार, एक 315 बोर का कट्‌टा और एक जिंदा कारतूस एवं 1 लाख 15 हजार नकदी के साथ पकड़ा है।

जालौन में बैठकर ग्वालियर तक करता सप्लाई

स्मैक तस्करी का सरगना वहीद का नेटवर्क बहुत मजबूत है। वो जालौन में बैठकर स्मैक का कारोबार जमाए हुए है। वो अलग-अलग क्षेत्रों में स्मैक को सप्लाई करता है। यह तस्कर के गुर्गे भिंड के मिहाेना में रहकर स्मैक को सीमा पार कराते है। यहां से आस पास के क्षेत्र में बेचते है। इसके अलावा कई बार ग्वालियर पुलिस ने भी इस तस्कर द्वारा बेची गई स्मैक को पकड़ा। यह तस्कर हर बार पुलिस के हाथ में आने से पहले निकल जाता है। बीती रोज मिहोना पुलिस के पास मुख्य सरगना को दबोचने का मौका था। बताया जाता है कि मिहोना थाना प्रभारी की लेटलतीफी की वजह से सरगना पुलिस के हाथ आने से पहले निकल गया।

पिता-पुत्र आए थे मिहोना

लहार एसडीओपी अवनीश बंसल का कहना है- जालौन का रहने वाला वहीद खान स्मैक सप्लाई करता है। वो अपने बेटे राशिद के साथ मिहोना आया था। वहीद को मिहोना में कुछ काम था। राशिद ग्वालियर चला गया। पुलिस को वहीद की तलाश थी परंतु वो निकल गया। पुलिस ने वहीद के बेटे को पकड़ा जिससे बोलेरो कार, एक कट्‌टा, जिंदा कारतूस और नकदी बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *