शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी की महिला अफसर ने लगाया यौन शोषण का आरोप, रजिस्ट्रार समेत 4 अधिकारियों पर FIR
लखनऊ की शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी की एक महिला अधिकारी ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत चार बड़े अफसरों पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला ने चारों अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। आरोपियों में रजिस्ट्रार अमित कुमार, अमित कुमार राय, प्रोफेसर हिमांशु शेखर झा, डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह के नाम है।
महिला अधिकारी ने इन सभी पर उत्पीड़न, आपराधिक साजिश, धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला अधिकारी ने बताया कि कुल सचिव अमित कुमार सिंह उसे तरह-तरह से परेशान करते हैं। वह बहाने से बुलाकर दोस्ताना संबंध बनाना चाहते थे। महिला ने आरोप लगाया कि जब मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो करियर बर्बाद करने की धमकी दी। इसके अलावा कनिष्ठ अमित कुमार रॉय को गलत तरीके से यूनिवर्सिटी में परीक्षा नियंत्रक के पद पर नियुक्त करवा दिया। इसके बाद मुझ पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जाने लगा।