गाजियाबाद में चार करोड़ की इंपोर्टेड शराब पकड़ी ….. बिना लाइसेंस UP के जिलों को होती थी सप्लाई, वेयर हाउस किया गया सील

यूपी के जिला गाजियाबाद में इंपोर्टेड शराब का जखीरा पकड़ा गया है। आबकारी विभाग ने गोदाम से करीब चार करोड़ रुपए कीमत की विदेशी शराब पकड़ी है। यह शराब इंग्लैंड, जापान, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी समेत कई देशों की है। चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। गोदाम का मालिक फरार है।

मुरादाबाद में पकड़ी शराब से वेयर हाउस तक पहुंची टीम
बुधवार को पूरी कार्रवाई मेरठ जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त महेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई। यह वेयर हाउस गाजियाबाद के मोरटा गांव में चल रहा था। गाजियाबाद के जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के अनुसार, मुरादाबाद में एक दिन पहले 60 पेटी इंपोर्टेड शराब पकड़ी गई। पूछताछ में पता चला कि शराब गाजियाबाद के इसी वेयर हाउस से भेजी गई थी। इसके बाद आबकारी टीम उक्त वेयर हाउस तक पहुंच गई।

अफसरों का कहना है कि बिना लाइसेंस इस वेयर हाउस में शराब रखी थी।
अफसरों का कहना है कि बिना लाइसेंस इस वेयर हाउस में शराब रखी थी।

5240 पेटी शराब मिली
आबकारी टीम को वेयर हाउस से इंपोर्टेड शराब की 5240 पेटियां, 50 खाली बोरी, नीली पिन्नी के पैकेट का बंडल आदि सामान बरामद हुआ है। एक बोतल की कीमत 15 हजार रुपए तक बताई जा रही है। कुल बरामद शराब की कीमत करीब चार करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके अलावा दो ट्रक और दो कार भी मौके पर मिली हैं। वेयर हाउस को सील कर दिया गया है।

केंद्र से है लाइसेंस, यूपी से नहीं था

यह वेयर हाउस गाजियाबाद का प्रमुख शराब कारोबारी कुणाल चावला के नाम पर है। वह मौके पर नहीं मिला। मौके पर मौजूद लोग इस वेयर हाउस संचालन के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा पाए। उनके पास न तो इस शराब को रखने और न ही बेचने का लाइसेंस था। सूत्रों ने बताया कि कुणाल के पास विदेश से शराब मंगाने और बेचने के लिए केंद्र सरकार से लाइसेंस मिला हुआ है, लेकिन यूपी से कोई लाइसेंस नहीं था। संभवत: इसी आधार पर यूपी के आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है।

कई घंटे तक चली कार्रवाई में मेरठ-गाजियाबाद के अफसर मौजूद रहे।
कई घंटे तक चली कार्रवाई में मेरठ-गाजियाबाद के अफसर मौजूद रहे।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

  • रमन जयसवाल निवासी हाना गौर सौंदर्यम सोसाइटी, ग्रेटर नोएडा
  • रामवीर सिंह निवासी लालकुआं, गाजियाबाद
  • सुनील कुमार निवासी चंडीगढ़
  • लालजी निवासी ग्राम नरी, प्रतापगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *