ujjen….. खाद्य विभाग की कार्रवाई:काजू, हींग, फिंगर, पापड़, बेसन और हेल्थ साइन सनफ्लॉवर आइल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार को डी-मार्ट स्टोर पर जांच की। यहां से काजू, हींग, फिंगर पापड़, बेसन, हेल्थ साइन सनफ्लॉवर आइल के सैंपल लेकर जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भिजवाए। खाद्य निरीक्षक बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि पूर्व में एफएसएसएआई से मिले निर्देश पर खाद्य तेलों के सर्विलेंस सैंपल लेकर मुंबई लैब भेजे थे।
जिनकी रिपोर्ट के आधार पर खाद्य तेलों के सैंपल लेने के निर्देश मिलने पर हेल्थ साइन ब्रांड सनफ्लावर तेल के सैंपल लेकर मौके पर 220 लीटर (200 पाउच) को रिपोर्ट आने तक जब्त कर विक्रय से प्रतिबंधित किया है।