एकतरफा प्यार में पागल इस युवक ने शादी करने के लिए पिता को किया अगवा

एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे युवक ने युवती पर शादी का दबाव बनाने के लिए शनिवार देर रात 2.30 बजे उसके पिता का अपहरण कर लिया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सोमवार को यूपी के मथुरा से आरोपी संजीव उर्फ संजू को गिरफ्तार कर अपह्त को सकुशल मुक्त करा लिया।

पुलिस उपायुक्त आंटो अल्फोंस ने बताया कि 26 मई की सुबह दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त एएसआई ने अपनी दुकान पर काम करने वाले एक अधेड़ के अपहरण की शिकायत दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी दुकान के मुंशी को 25 मई की देर रात कार सवार चार लड़के जबरन उठाकर कर ले गए। एसीपी द्वारका राजेन्द्र सिंह, एसएचओ संजय कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार और एसआई धर्मेन्द्र की टीम ने आईपीसी की धारा 365 के तहत केस दर्ज कर अपहृताओं के बारे में सुराग जुटाना शुरू किया। इस दौरान अपहृत की बेटी ने पुलिस को बताया कि पिता ने उसे फोन कर संजीव उर्फ संजू से शादी करने को कहा है। इस पर पुलिस को शक हुआ और जांच अधिकारी ने संजीव के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि संजीव अपहृत की बेटी से एकतरफा प्यार करता है और उस पर शादी का दबाव बना रहा है। इस पर पुलिस ने संजीव का मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया। सर्विलांस से पता चला कि वह फिलहाल यूपी के बड़ौत कस्बे में है।

पुलिस आरोपी की तलाश में बड़ौत पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से निकल गया। इसी बीच उसके मोबाइल की लोकेशन मथुरा में मिली। इस सूचना पर पुलिस ने मथुरा जंक्शन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत को मुक्त करा लिया।

बेटी पर दबाव बनाने के लिए अपहरण
आरोपी संजीव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि संजीव अधेड़ की बेटी से शादी करना चाहता था, जिसके लिए उसने युवती के परिवार से बात भी की थी। परिवार शादी के लिए मान भी गया था, लेकिन बाद में पता चला कि संजीव का चरित्र सही नहीं हैं। इसके बाद परिवार ने उससे शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद भी संजीव परिवार पर शादी का दबाव बनाता रहा। परेशान होकर अधेड़ ने अपने परिवार को पैतृक गांव भोपाल भेज दिया और खुद वापस दिल्ली आकर नौकरी करने लगा। इसी दौरान 25 मई की रात को करीब 2.30 बजे आरोपी ने अपने दोस्तों अंकुर, हंसराज और जॉनी के साथ अधेड़ का अपहरण कर लिया।

बेटी को फोन करवाया 
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे जमकर पीटा और जबरन उसकी बेटी को फोन करवाया। आरोपी के दबाव में उसने बेटी से कहा कि  संजीव बहुत अच्छा लड़का है और वह उससे शादी कर ले। पिता की इसी बात पर बेटी को शक हुआ और उसने पिता के मालिक के जरिए पुलिस से संपर्क किया और पुलिस आरोपी तक पहुंच गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *