भिंड…. बदमाश के सामने बेबस पुलिस ..
भिंड में समर्थकों के साथ थाने का घेराव करने पहुंचा आरोपी, पुलिस ने जांच का भरोसा देकर जाने दिया……
भिंड जिले के गोहद थाने में एक बदमाश के हौंसले इतने बुलंद है कि वो कभी भी किसी को उठा लेता है। मारपीट करता है फिर नग्न करके वीडियो बना लेता है। ऐसे आरोपी के खिलाफ एक सप्ताह में दो एफआइआर हुई। मालनपुर में 4 जनवरी को अपहरण की और गोहद चौराहा थाने में 7 जनवरी को मारपीट की FIR दर्ज हुई। यह आरोपी शनिवार को गोहद चौराहा थाने पहुंचा और पुलिस जवानों को दबंगई दिखाई। इस मामूली से आरोपी के सामने पुलिस जवान बेबस नजर आए। पुलिस ने आरोपी को बैठाया फिर जांच का भरोसा देकर जाने दिया।
यह है मामला
- छरैठा गांव थाना एंडोरी में रहने वाले फरियादी मेघ सिंह पुत्र अशोक सिंह जाटव 04 जनवरी को शाम 4 बजे अपने साथी हर्ष वर्धन के साथ मालनपुर हनुमान चौराहा पर मोबाइल खरीद रहा था तभी आरोपी कमल नागर, अपने कुछ साथियों के साथ आया। पुलिस में शिकायत करने की बात को लेकर गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्की करते हुए मारपीट करने लगा। पीड़ित ने मालनपुर पुलिस काे बतायाकि दोस्त हर्ष वर्धन ने बीच बचाव करना चाहा तो उसे धक्का देकर दूर कर दिया और मुझे गाड़ी में बिठालकर डांग पहाड़ पर ले जाकर नंगा पीटा। इसके बाद छोड़ दिया जाते समय बोला कि यदि रिपोर्ट की तो जान से मार दूंगा। इसके बाद पीड़ित ने मालनपुर थाना पुलिस थाना पहुंचकर एफआइआर दर्ज कराई।
- छरैठा थाना एंडोरी के रहने वाले फरियादी सुरेन्द्र जाटव पुत्र उदयसिंह जाटव कि मेघ सिंह ने कमल नागर के खिलाफ थाना मालनपुर मे रिपोर्ट की थी जिस पर से मेरा कमल नागर से विवाद हो गया था उसी रंजिश पर से 7 जनवरी की दोपहर 01.30 बजे मैं और मेघसिंह अपने दोस्त की ऑल्टो कार से थाना मालनपुर से गोहद पुलिस अधिकारियों से मिलने जा रहे थे जैसे ही बूटी कुईया पर पहुंचा तभी पीछे से दो कारें आई। एक में कमल नागर था और दूसरी बोलेरो क्रमांक MP07CG 6040 उसके साथी थे। जिन्हाेंने मुझे गाड़ी से उतार कर अपनी गाड़ी मे बिठा लिया और कमल नागर अपने गांव डांग ले गया, जहां इन तीनों ने नग्न करके लाठी डण्डों से मारपीट की, जिससे दाहिने आंख, बांये पैर, पीठ पर चोटें आई हैं। इसके बाद गोहद चौराहा थाना में शिकायत की है।
थाने का घेराव करने पहुंचा बदमाश, पुलिस ने किया बल प्रयोग
जानकारी के अनुसार आरोपी भीम आर्मी सेना का सक्रिय सदस्य है। उसे राजनीति व पुलिस अफसर का संरक्षण मिला हुआ है। आरोपी कमल नागर शनिवार को गोदह चौराहा थाने पहुंचा। यहां पर पुलिस थाने के घेराव करना चाहा। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने आरोपी को पकड़ना चाहा, इस पर आरोपी के समर्थक और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई। इसी समय गोहद थाने की पुलिस को भी सुरक्षा की दृष्टि से बुलाया इस तरह भारी मात्रा में पुलिस बल थाने पर पहुंच गया। कुछ समर्थकों द्वारा पथराव भी कर दिए, पुलिस ने हालात बिगड़ते देख हल्का बल का भी प्रयोग करने पड़ा। एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने आरोपी को गिरफ्तार होने से रोक दिया और थाना प्रभारी ओपी मिश्रा से कहा कि पूरे मामले की जांच कर लेते है। इसके बाद आरोपी के सपोर्टर एक नेता आ गए। पुलिस के साथ दोनों ने बैठकर चाय पी। इसके बाद आरोपी पुलिस को समझाइश देकर निकल गया।
मामला खत्म नहीं हुआ
एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि आरोपी को छोड़ा नहीं है। मामले की जांच करने को कहा है। दोनों थानों में मामले पंजीबद्ध है। फरियादी आरोपी के साथी है। वे राजीनामा करने की भी बात कह रहे थे। इसलिए जांच की जाएगी। आरोपी कमल नागर पर मेरे आने के बाद अलग-अलग थानों में मामले पंजीबद्ध कराए गए है। यदि अपराध किया है तो छोड़ा नहीं जाएगा।