हमीदिया में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लगेगी पेनाल्टी …?
मंत्री सांरग ने किया निरीक्षण, OT का फर्श उखड़ा देख कंस्ट्रक्शन कंपनी के अफसरों पर बरसे….
राजधानी में बनकर तैयार हुए दो हजार बिस्तरों के अत्याधुनिक अस्पताल को शुरू कराने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग हमीदिया अस्पताल पहुंचे। नई बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान सारंग अव्यवस्थाएं और अधूरे कामों को देखकर क्यूब कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों और पीआईयू के अधिकारियों पर जमकर बरसे। ओटी में उखड़ा फर्श, दीवारों में दरारें और दीवारों से रिसता पानी देखकर मंत्री ने कहा ऐसे कामचलाऊ व्यवस्था मत करो। हमें पूरा काम दुरुस्त चाहिए। अगले डेढ़ महीने के अंदर यहां सुल्तानिया अस्पताल को शिफ्ट करके शुरु करना है। ऐसे में यहां मरीजों और स्टाफ के मुताबिक सुविधाएं तैयार होनी चाहिए। करीब चार घंटे तक मंत्री ने हमीदिया हॉस्पिटल में रहकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में मिलेगा हाइटेक ट्रीटमेंट
मंत्री सारंग ने कहा हमीदिया अस्पताल में इमरजेंसी मेडिसन विभाग शुरु किया जा रहा है। इसके स्टाफ की भर्ती पूरी हो चुकी है। इस विभाग में गंभीर मरीजों को बिना देर हाईटेक संसाधनों के बीच इलाज मिलेगा। अगले एक महीने में यह विंग बनकर तैयार हो जाएगी। मंत्री सारंग ने इमरजेंसी विभाग के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर कार्य को गति देने के लिये पीआईयू के अधिकारियों को सर्वे कर चेकलिस्ट तैयार करने के निर्देश दिये। इस चेकलिस्ट में शेष बचे कार्य, जिम्मेदार व्यक्ति, संबंधित विभाग एवं मेडिकल इक्यूपमेंट का विवरण दिया जायेगा। इमरजेंसी में एंट्री के लिए नया एंट्री गेट बनाने के निर्देश दिए। हमीदिया अस्पताल के नवीन इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में एंबुलेंस सहित मरीजों को लाने वाले वाहनों के प्रवेश हेतु पीर गेट की ओर से मोड़ से लगी अस्पताल की बाउंड्रीवॉल को तोड़कर प्रवेश द्वार के निर्माण के निर्देश दिये। इसके साथ ही मंत्री श्री सारंग ने इमरजेंसी डिपार्टमेंट में बने वेटिंग एरिया के शेड को भी बढ़ाने के निर्देश दिये।
एक महीने में नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा सुल्तानिया अस्पताल
सुल्तानिया अस्पताल को हमीदिया की नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्लानिंग पूरी हो चुकी है। अस्पताल को शिफ्ट करने में लगभग 1 महीने का समय लगेगा।
कंट्रोल रूम में लापरवाही मिलने पर PIU एजेंसी के अधिकारियों को लगाई फटकार
मंत्री श्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के अग्नि नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए लापरवाही को लेकर PIU एजेंसी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कंट्रोल रूम में लापरवाही करने को लेकर कंपनी पर जुर्माना लगाने के साथ ही पेमेंट रोकने के भी निर्देश दिये।
भर्ती बच्चों के परिजनों से पूछा हाल
मंत्री श्री सारंग ने हमीदिया अस्पताल के नए भवन के पीडियाट्रिक विभाग में बने ऑडियोथेरेपी रूम में बच्चों के उपचार के लिये आये परिजनों से बातचीत की और बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टर्स द्वारा दी जा रही सेवा के बारे में जानकारी ली।
हर कमरे की रिपोर्ट बनाकर लें हेंडओवर
निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने डीन डॉ.अरविंद राय को निर्देश देते हुए कहा पूरी बिल्डिंग हैंडओवर लेने के बजाए हर रूम की रिपोर्ट बनवाएं। सभी व्यवस्थाएं फिट मिलने पर उसे हेंडओवर लेते जाएं। इससे पता चलेगा कि कहां क्या कमी है।
OT की कारपेट ख़राब होने पर ठेकेदार को लगाई फटकार
मंत्री श्री सारंग ने महिला एवं प्रसूति विभाग के निरीक्षण के दौरान ऑपरेशन थियेटर की कारपेट खराब होने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने लिखित में रिपोर्ट तलब करते हुए एजेंसी के खिलाफ शिकायत करने तथा जुर्माना लगाने के निर्देश दिये।
जीएमसी में रिक्रियेशन सेंटर के अंतर्गत बनेगा फूड कोर्ट
मंत्री श्री सारंग ने गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं कॉलेज कैंटीन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंटीन में चिकित्सा छात्र-छात्राओं से चर्चा की। छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने कैंटीन में मिल रहे भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। जिसके पश्चात मंत्री श्री सारंग ने रिक्रियेशन सेंटर अंतर्गत कॉलेज कैंटीन को फूड कोर्ट बनाने के निर्देश किये। इस कैंटीन में बड़ी फूड चैन भी उपलब्ध होगी।निरीक्षण के दौरान संचालक, चिकित्सा शिक्षा डॉ. जितेन शुक्ला, गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद राय, हमीदिया अस्पताल अधिक्षक डॉ. अशीष गोहिया, हमीदिया अस्पताल की पीडियाट्रिक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, पीआईयू के अधिकारीगण उपस्थित रहे।