भिण्ड … भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्राणायाम कर युवाओं को किया जागृत
भिण्ड | भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार जी के आह्वान पर स्वामी विवेकानंद जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर चलाए जा रहे सात दिवस के कार्यक्रमों के तहत भिंड युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विजयलक्ष्मी गार्डन परिसर में पहुंचकर स्पर्धा का आयोजन किया जिसमें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूर्ण रुप से पालन किया गया l
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल पाठक एवं प्रिंस दुबे ने सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ योगा कर अन्य समाज के युवाओं को भी स्वास्थ्य के लिए जागृत किया और कहा कि प्राणायाम ही ऐसी पद्धति है जो हमें बिना मेडिसन के शरीर को स्वस्थ रखती है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम सब अपने अपने घरों पर योगा के माध्यम से अपने शरीर को स्वस्थ बनाने में आगे बढ़ें | कार्यक्रम के प्रभारी अमित चौधरी ने योगा कार्यक्रम के तहत स्पर्धा में आए सभी युवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रांत सिंह कुशवाहा एडवोकेट, सरजन नरवरिया, प्रतीक पांडे, सौरभ जैन, संदीप पाराशर, हरी कृष्ण चौधरी, विजय बरुआ, दीपक यादव, विकास त्रिपाठी, अनुज सियार बाल्मीकि, साहिल बाल्मीकि, अंश बाल्मीकि, विशाल बाल्मीकि आदि युवा मोर्चा के साथी मौजूद थे |