ग्वालियर नगर निगम …. 22 मुख्य सड़कों के लिए प्रस्ताव भोपाल भेजकर 37.67 कराेड़ रुपए मांगे, 36.11 किलोमीटर लंबी डामर की सड़कें बनेंगी

प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने ग्वालियर की मुख्य सड़कों को बनाने के लिए नगर निगम से प्रस्ताव मांगा था। निगम ने 22 मुख्य सड़कों का प्रस्ताव तैयार कर मुख्य अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल को भेज दिया है। प्रस्ताव के तहत 37.67 करोड़ रुपए की लागत से 36.11 किलोमीटर लंबी सड़कों को बनाया जाएगा। ये सभी सड़कें निगम के स्वामित्व की हैं और चारों विधानसभा के 66 वार्डों को एक-दूसरे से जोड़ती हैं।

दरअसल, बारिश और अमृत योजना के कारण शहर की मुख्य सड़कें खराब हो गईं हैं। बारिश के बाद पेच रिपेयरिंग के काम किया गया, फिर भी सड़क मार्गाें में आमूलचूल सुधार नहीं हो सका है। कई सड़कें तो चलने लायक ही नही बची हैं। नगर निगम ने अब शासन काे प्रस्ताव भेजा है। इस मामले में निगमायुक्त किशोर कन्याल ने कहा कि हमने मुख्यालय को 22 सड़कों के लिए 37 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि का प्रस्ताव भेजा है। वहां से पैसा आते ही नगर निगम अपनी सड़कों को बनाने का काम शुरू कर देगा।

किस विधानसभा में कितनी सड़कें बनेंगी

1. ग्वालियर पूर्व विधानसभा

  • गुरुद्वारा पुल से नदी गेट जयेंद्रगंज, सिंधिया कन्या विद्यालय से मोतीमहल बैजाताल होकर मोती पैलेस
  • जयेंद्रगंज चौराहे से रोशनीघर
  • नाका चंद्रबदनी चौराहे से हरीशंकरपुरम (गणेश पार्क), सिंधिया नगर में विवेवकानंद रोड से बिजली घर
  • ऊधम सिंह चौराहे से गोले का मंदिर चौराहे तक वाया कृष्णा नगर पानी की टंकी
  • बारादरी चौराहे से सात नंबर चौराहे तक, कुल प्रस्तावित खर्च: 13 करोड़ 41 लाख रुपए

2. ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा

  • ग्राम खुरैरी मुख्य मार्ग से खुरैरी बस्ती
  • पुरानी छावनी से द्वारकापुरी
  • ग्राम जिरेना से पुरानी बाबड़ी आश्रम ग्रीन सिटी होकर यूनिवर्सटी लिंक रोड
  • चंबल गेट गिरगांव पहाड़ी से महादेव मंदिर
  • एबी रोड कुशवाह ढाबा से हन्नी किराना स्टोर विरथरियों का पुरा,
  • कुल प्रस्तावित खर्च: 8 करोड़ 50 लाख रुपए

3. ग्वालियर विधानसभा

  • पड़ाव से फूलबाग चौराहा एवं शिंदे की छावनी {नौगजा रोड, मरघट पुलिया से मुरैना लिंक रोड
  • कुल प्रस्तावित खर्च: 5 करोड़ 34 लाख रुपए

4. दक्षिण विधानसभा

  • हनुमान चौराहे से कटी घाटी टोपे वाला मोहल्ला
  • रामद्वारा गेट से ढोलीबुआ पुल एवं नेहरू कोठी
  • तारागंज से हरकोटा सीर
  • आमखो बस स्टैंड से वाया कस्तूरबा चौराहा महावीर भवन कंपू
  • बेटी बचाओ चौराहे से इमली नाका एवं हनुमान बांध
  • टकसाल स्कूल रोड़, जवाहर कॉलोनी से किरार कालोनी
  • कुल प्रस्तावित खर्च: 10 करोड़ 41 लाख रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *