शराब माफिया का कारनामा:दो सगे भाइयों की मौत की खबर सुनते ही कुएं में फेंक दिए थे शराब के क्वार्टर, करब और कपड़े डालकर आग भी लगाई थी

किसी को शक न होने इसलिए कुएं में दो ट्राॅली मिट्टी डलवाकर ऊपर से डाल दिया था गोबर…

इंदुर्खी गांव से शराब के क्वार्टर पैक करने आए दो सगे भाइयों की वही शराब पीने से 14 जनवरी की रात में मौत होने की खबर जैसे ही शराब माफिया को लगी तो पकड़े जाने के डर से उसने 15 जनवरी की अलसुबह ही अपने घर के बाहर बने कुएं में उक्त शराब के क्वार्टर फेंक दिए। साथ ही ऊपर से करब और कपड़े डालकर उसमें आग भी लगा दी। यही नहीं दो ट्राॅली मिट्टी मंगवाकर कुएं में डलवा दी। उसके ऊपर से गोबर डाल दिया गया। ताकि किसी को यह शक न हो कि कुएं के अंदर क्या है। लेकिन जब पुलिस ने उक्त आरोपी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने शराब का सही ठिकाना बता दिया।

दरअसल आशीष उर्फ गोलू सिरोठिया निवासी इंदुर्खी हाल महावीर नगर, धर्मवीर बघेल निवासी स्वतंत्र नगर के साथ मिलकर स्वतंत्र नगर में ही वीरेंद्र जाटव के मकान में शराब की अवैध फैक्ट्री संचालित कर रहा था। 13 जनवरी को इस फैक्ट्री में करीब एक हजार क्वार्टर शराब पैक की गई। जो कि बाद में रतनूपुरा निवासी विकास यादव के यहां सप्लाई के लिए भेज दी गई। लेकिन 15 जनवरी, शनिवार की अलसुबह जैसे ही विकास यादव को यह भनक लगी कि इस शराब के पीने से दो लोगों की मौत हो गई है, वैसे ही उसने उक्त शराब को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया।

सगे भाइयों की बिसरा रिपोर्ट आई, इथाइल- मिथाइल अल्कोहल पाया गया, पुलिस ने पूछा मात्रा कितनी है

दो दिन से कुएं की मिट्टी निकलवा रही थी पुलिस, गुरुवार को मिली सफलता
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब विकास यादव रतनूपुरा को दबोचा तो सबसे पहले उससे यही सवाल किया गया कि उसने शराब कहां कहां सप्लाई की है। लेकिन पहले तो विकास पुलिस को कुछ नहीं बता रहा था। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने बताया कि उसने पूरी शराब अपने घर के सामने कुएं में दबा दी है। इसके बाद बुधवार की सुबह 9 बजे से पुलिस ने उसके घर के सामने के कुएं की खुदाई शुरु करा दी। आखिरकार गुरुवार की शाम पांच बजे दो ट्राली से अधिक मिट्टी निकाले जाने के बाद शराब की गंध आना शुरु हुई। इसके बाद कुआं से शराब के क्वार्टरों से भरी बोरियां निकलने लगी।

ओपी फैक्ट्री से एक व्यक्ति को पुलिस ने उठाया

जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत के बाद भिंड पुलिस अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है। सूत्रों के अनुसार भिंड पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर बाद भिंड शहर में संचालित एक ओपी फैक्ट्री के व्यक्ति को पूछताछ के लिए उठाया है। बताया जा रहा है कि अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित करने वाले आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उनसे कुछ क्लू मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

आरोपी को दिखाई शराब से भरी बोरियां, यही थी क्या?

कुएं से शराब की बोरियां निकलने के बाद एसआईटी में शामिल टीआई नरेंद्र सिंह कुशवाह आरोपी विकास यादव को मौके पर लाए। जहां टीआई रामबाबू यादव ने पूछा कि यही शराब है क्या?, इस पर उसने हां में जवाब दिया।

बिसरा में आई शराब पीने की बात, स्थानीय डॉक्टरों ने मना किया था
इंदुर्खी गांव में शराब पीने से शुरुआत में मरने वाले दो सगे भाईयों की बिसरा रिपोर्ट में इथाइल- मिथाइल अल्कोहल पाया गया है, जिससे यह तो साफ हो गया है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। लेकिन रिपोर्ट यह जिक्र नहीं किया गया है, कि इसकी मात्रा कितनी थी। ऐसे में भिंड पुलिस ने पुनः जांच कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है। एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार रिपोर्ट में इथाइल मिथाइल अल्कोहल तो आया है।

लेकिन जब तक यह पता नहीं चलेगा कि इथाइल मिथाइल कि कितनी मात्रा थी, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई तब तक रिपोर्ट सटीक नहीं मानी जा सकती। बताना होगा कि जब दोनों भाइयों की मौत हुई थी तब स्थानीय डॉक्टरों ने शराब पीने की बात से इनकार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *