Assembly Election 2022 News ….. BJP आज UP में शेष उम्मीदवारों पर लगाएगी मुहर, 80 विधायकों के कटेंगे टिकट!
Assembly Election 2022 News UP Vidhan Sabha Chunav, LIVE Updates: कोरोना संकट की वजह से चुनावी रैलियों पर रोक है तो राजनीतिक दल वर्चुअल तौर पर रैली कर रहे हैं या फिर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क के जरिए अपना अभियान चला रहे हैं.
कोरोना संकट के बीच पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी अभियान अब जोर पकड़ चुका है. कोरोना संकट की वजह से चुनावी रैलियों पर रोक है तो राजनीतिक दल वर्चुअल तौर पर रैली कर रहे हैं या फिर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क के जरिए अपना अभियान चला रहे हैं. यूपी में तीसरे चरण के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी. चुनावी राज्यों से चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें
BJP CEC की बैठक आज, 80 के कटेंगे टिकट!
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में शेष उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति आज मंगलवार को बैठक करेगी. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि लगभग 80 मौजूदा विधायकों को हटाए जाने की संभावना है और कुल मिलाकर लगभग एक दर्जन सीटों में बदलाव किया गया है. सात चरणों के चुनाव के अंतिम तीन चरणों के लिए सोमवार को उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया गया, जिसमें 172 सीटें शामिल हैं. पार्टी पहले ही 197 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.