रायबरेली में चुनावी शराब से 9 की मौत … 4 गांव तक पहुंची जहरीली शराब, 45 गंभीर, सरकारी ठेके में किया गया था ओवर स्टॉक; इंस्पेक्टर और सिपाही सस्पेंड

यूपी में चुनावी मौसम में जहां अवैध शराब की बिक्री पर नकेल कसी जा रही तो वहीं दूसरी तरफ रायबरेली में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गई। करीब 45 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है, मृतकों ने गांव में आयोजित एक समारोह में शराब का सेवन किया।

वहीं शराब कांड मामले में आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय आर भुसरेड्डी ने बड़ी कार्रवाई की है। महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर अजय कुमार और कांस्टेबल धीरेंद्र श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य से जवाब-तलब करते हुए नोटिस जारी किया गया है।

रायबरेली जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है।
रायबरेली जिला अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है।

जन्मदिन कार्यक्रम में शराब पीने की हो रही बात

बताया जा रहा है, महाराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी रामधनी के यहां बच्चे की बर्थ डे पार्टी थी। इसी पार्टी में शराब पार्टी की गई। शराब पीने के बाद कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी। घटना में पहाड़पुर गांव निवासी राम सुमेर दास (48), सरोज यादव (40), सुखरानी (65), पंकज सिंह और चंद्र पाल की मौत हो गई। वहीं कासिम और थुलवासा रामबाबू केबीएफ भट्ठे पर काम करते थे, इनकी भी मौत हो गई। छत्ता का पुरवा गांव निवासी वंशीलाल (60) और लोधवामऊ गांव निवासी बचई की भी मौत हो गई। मृतक महिला सुखरानी की बेटी बबीता का कहना है कि मां ने गांव से शराब लाकर घर में पी थी। वहीं करीब 45 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया से बातचीत करते डीएम-एसपी।
मीडिया से बातचीत करते डीएम-एसपी।

डीएम बोले- कुछ लोगों ने खरीदकर शराब पी थी

सूचना पर DM वैभव श्रीवास्तव और SP भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे। मीडिया से बातचीत में डीएम ने बताया, ‘एक कार्यक्रम के दौरान शराब पीने वालों की हालत बिगड़ गई, जिनमें 4 की मौत हुई है। कुछ लोगों ने बाहर से भी शराब खरीद कर पी थी’। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया, जहरीली शराब पीने की आशंका को लेकर जांच कराई जाएगी। करीब 45 अन्य लोगों की हालत खराब है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं, अब 5 की और मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है।

महाराजंगज CHC में चल रहा इलाज।
महाराजंगज CHC में चल रहा इलाज।

5 वर्ष पूर्व बछरावां में जहरीली शराब पीने से 6 की हुई थी मौत

वैसे जहरीली शराब पीने से 9 की मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी बछरावां में लगभग 5 वर्ष पूर्व जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हुई थी। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर जिम्मेदारी पूरी कर ली गई थी। उधर, यूपी में बीते वर्ष 2021 में अलीगढ़ में 28 मई से 9 जून तक 108 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी।

2021 में यूपी के अंदर जहरीली शराब के मामले

  • 8 जनवरी : बुलंदशहर में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत
  • 26 फरवरी : महोबा जिले में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत
  • 17 मार्च : प्रयागराज में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत
  • 22 मार्च : चित्रकूट में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत
  • 1 अप्रैल : प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से 6 से अधिक मौत
  • 1 अप्रैल : अयोध्या में जहरीली शराब से 2 लोगों की मौत
  • 2 अप्रैल : बदायूं में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत
  • 28 अप्रैल : हाथरस में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत
  • 12 मई : आजमगढ़ में जहरीली शराब से 18 लोगों की मौत
  • 12 मई : अंबेडकरनगर में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत
  • 12 मई : बदायूं में जहरीली शराब से 2 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *