डबरा में पुलिस की नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई … 400 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त, 5 हजार लीटर गुडलहान को किया नष्ट, करहिया पुलिस ने कंजरो के डेरे पर की कार्रवाई

डबरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशानुसार जिले में अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

400 लीटर कच्ची शराब की जब्त

कार्रवाई के दौरान एएसपी जयराज कुबेर को मुखबिर सूचना मिली की करहिया थाना के गांव चमेली का चक दुबही व लालडाड़ा क्षेत्र में कंजरों के डेरे पर हाथ भट्टी की अवैध शराब बनाई जा रही है। जिस पर एसडीओपी अभिनव बारंगे ने बेलगढ़ा व चीनोर थाना बल के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर दबिश दी और मौके से 400 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया और पांच हजार लीटर गुड़लहान को मौके पर नष्ट किया है।

आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस कार्रवाई में अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये की अवैध कच्ची शराब को जब्त किया गया और पांच लाख रुपये का गुड़लहान मौके पर नष्ट किया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 34(02) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *