अखिलेश ने दी बाबा की ब्रेकिंग न्यूज़ … बोले- भाजपा के 99 उम्मीदवार अपराधी छवि के, शतक पूरा होने में बस एक की कमी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सपा की सरकार को घेर रही है। तो वहीं अखिलेश यादव भी योगी सरकार को कानून-व्यवस्था पर घेरने में पीछे नहीं है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, भाजपा आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी। अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है।
अखिलेश यादव का पोस्ट –

सोशल मीडिया पर जारी है युद्ध
भाजपा लगातार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की आपराधिक छवि के उतारे जाने को लेकर सवाल उठा रही है। बीजेपी यूपी के ट्वीटर हैंडल से चुनाव में प्रत्याशियों को उतारने के एलान के बाद करीब 20 ट्वीट किये जा चुके है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर सीएम योगी ने तक लगातार सपा के उम्मीदवारों की आपराधिक छवि को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सवाल उठा रहे है।
सीएम योगी का पोस्ट –
