ग्वालियर रेलवे प्रोजेक्ट्स पर बजट वर्षा … ग्वालियर-श्योपुर-कोटा ब्रॉडगेज के लिए 700 और मथुरा-झांसी तीसरी लाइन को 800 करोड़ मिलेंगे

नैरागेज से ब्रॉडगेज की तब्दीली के काम में नए बजट से अब तेजी आएगी। 2022-23 के आम बजट में रेलवे ने ग्वालियर-श्योपुर-कोटा तक ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के लिए 700 करोड़ रुपए की बजट में मंजूरी दी है। यानी अब सबलगढ़ से श्योपुर के बीच अटका काम भी शुरू हो सकेगा। श्योपुर से कोटा के बीच भी नई लाइन बिछाने का काम शुरू होगा।

पिछले वर्ष ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन के लिए 175 करोड़ रुपए मिले थे। इससे मुरैना और श्योपुर के बीच सरकारी व निजी जमीन का लगभग 20 हेक्टेयर अधिग्रहण करना बाकी है। इसके साथ मथुरा से झांसी के बीच 273 किमी तीसरी लाइन का काम पूरा करने के लिए नए वित्तीय वर्ष के लिए लगभग 800 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। धौलपुर-झांसी-बीना के बीच चौथी लाइन बिछाने के लिए डिटेल एस्टीमेट को मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए 4,870 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है।

ग्वालियर श्योपुर के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 4 गुना ज्यादा मिला बजट

चौथी लाइन बिछाने 4870 करोड़ मंजूर

  • धौलपुर से बीना के बीच 321 किमी चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए डिटेल एस्टीमेट को मंजूरी के साथ लगभग 4870 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। हालांकि नए वित्त वर्ष 2022-23 में 10 करोड़ रुपए ही आवंटित किए गए हैं।
  • मथुरा झांसी रेल ट्रैक पर 12% और झांसी से बीना के बीच 22% ओवर ट्रैफिक है। लेकिन तीसरी और चौथी लाइन बिछने के बाद ट्रैक पर ट्रेनों का ट्रैफिक लोड कम होगा। रफ्तार बढ़ेगी।

झांसी मंडल को 2022-23 के लिए मिला बजट

  • झांसी-बीना थर्ड लाइन- 152 किमी- 310 करोड़ रुपए
  • दतिया-करारी-झांसी-जखलौन-धौरा मध्यवर्ती ब्लॉकहट का परिवर्तन के लिए- 82 लाख रुपए
  • रायरू में नए गुड्स कांप्लेक्स में अतिरिक्त ट्रैफिक सुविधाएं- 55 लाख
  • ग्वालियर-भिंड 8 फाटकों के बदले अंडर पास बनाने के लिए बजट मिला-11 करोड़ रुपए
  • सिथौली-धौलपुर 14 फाटकों के बदले अंडर पास बनाने मिले 2.40 करोड़ रु.
  • 4870 करोड़ रुपए खर्च कर धौलपुर-झांसी-बीना तक 321 किमी चौथी लाइन बिछाने की मंजूरी

ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट पर एक नजर

  • 2912 करोड़ रुपए ग्वालियर से श्योपुर ब्रॉडगेज परिवर्तन में कुल खर्च होंगे
  • 2018 में प्रोजेक्ट शुरू हुआ
  • दिसंबर 2024 तक प्रोजेक्ट पूरा होना का लक्ष्य

ब्रॉडगेज लाइन के लिए 700 करोड़ का बजट मिला

ग्वालियर-श्योपुर-कोटा ब्रॉडगेज लाइन के काम के लिए नए वित्तीय वर्ष में 700 करोड़ का बजट मिला है। इसके साथ ही अन्य योजनाओं के लिए भी बजट का आवंटन किया गया है।-डॉ. शिवम शर्मा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *