उम्मीदवारों का भविष्य युवाओं के हाथ … अमृतसर के 19,44,090 वोटरों में 18-39 साल के 46% युवा, 40-49 साल के 20.4% मतदाताओं का भी रहेगा अहम रोल

अमृतसर जिले में आने वाले 11 हलकों में सर्वाधिक युवा वोटरों का योगदान सरकार गठन के लिए प्रतिनिधि चुनने में रहने वाला है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अमृतसर में वोटरों की गिनती 19,44,090 है। इनमें से 46% युवा हैं और इनकी उम्र 18 से 39 साल के बीच है। अगर उम्मीदवारों को जीत पक्की करनी है तो इन्हें अपने पक्ष में करना होगा।

वहीं, अमृतसर में पुरुषों की संख्या 10,23,975 और महिला वोटरों की संख्या 9,20,047 है। चुनाव आयोग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो जिले में 753 ऐसे वोटर हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है। इतना ही नहीं इस साल आयोग ने पोस्टल बैलेट की सुविधा भी दी है, इसका लाभ 80 साल से अधिक उम्र के लोग उठा सकते हैं। जिले में 49,556 ऐसे वोटर हैं, जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है, वहीं ड्यूटी पर तैनात स्टाफ भी पोस्टल बैलेट का ही लाभ उठाएंगे, इनकी गिनती 14355 है।

अमृतसर में युवा वोटर्स करेंगे उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला।
अमृतसर में युवा वोटर्स करेंगे उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला।

30 से 39 साल के 533236 वोटर

18 से 19 साल की उम्र के 22,036 वोटर ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे। जबकि 20 से 29 साल के 3,39,040 और 30 से 39 साल के 5,33,236 वोटर हैं। वहीं 40 से 49 साल के 3,91,639 वोटर हैं, जो सरकार बनाने में अपना दूसरा सर्वाधिक योगदान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *