इंदौर में मिलावटी हींग का गोरखधंधा …असली के दाम में बेचते थे मिलावटी हींग, 50 लाख का माल बरामद; क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने दी दबिश

इंदौर में शुक्रवार को क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर बड़ी मात्रा में मिलावटी हींग जब्त की है। इसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है। कार्रवाई पालदा इलाके में मां दुर्गा इंटरप्राइजेस पर की गई है। हींग को आटा, मैदा और ऑयल मिलाकर बनाया जा रहा था। यहां से खुले में रखे हींग, मसाले और आटा जब्त किया गया है। फर्म के संचालक साहिल पुत्र जगदीश मखीजा निवासी पैलेस कॉलोनी इंदौर बताया गया है। जिस पर मिलावट अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

नई फर्म बनाकर नया लाइसेंस बनवाया
जांच में सामने आया कि यहां पहले एमके ट्रेडर्स के नाम से फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। 2020 में यहां प्रशासन ने दबिश दी थी। जिसमें संचालक पर रासुका लगाई थी। बाद में माखीजा ने नगर निगम से नई फर्म का लाइसेंस बनवाकर नए सिरे से मिलावटी हींग बनाने का काम शुरू कर दिया।

इसलिए बढ़ी कालाबाजारी
अफगानिस्तान से हींग की सप्लाई प्रभावित हुई है। इस वजह से बाजार में मिलने वाली हींग की कीमतें डेढ़ गुना तक बढ़ गई हैं। कई व्यापारियों के पास पुराना माल स्टॉक में रखा है। इस वजह से वे इसमें आटा और मैदा मिलाकर मिलावट कर रहे थे।

ऐसे करते हैं मिलावट
आटे और मैदे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर उन्हें हींग के पानी में डाला जाता है। इसमें सल्फर युक्त केमिकल भी डाला जाता है। इससे हींग जैसी खुशबू तैयार हो जाती है। हाथ में लेने पर भी हींग जैसा ही अनुभव होता है।

आधे दाम में तैयार हो जाती है
इस मिलावटी हींग को असली हींग के साथ मिलाकर बेचते हैं। इसके चलते बाजार में मिलने वाली 200 से 300 रुपए प्रति 10 ग्राम वाली हींग इन्हें 100 रुपए प्रति 10 ग्राम से भी कम कीमत में मिल जाती है।

सौ रुपए में 10 ग्राम की पैकिंग
खाद्य विभाग के मुताबिक माखिजा करीब 100 रुपए में 10 ग्राम मिलावटी हींग की पैकिंग करता था। इसे बाजार में खेरची विक्रेताओं को अलग-अलग दाम में उपलब्ध कराता था। बाजार में इसकी 10 ग्राम की कीमत 200 से अधिकतय की है। यानि ग्राहकों को असली हींग के दाम में मिलावटी हींग बेच रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *