ओवैसी पर हमले में बड़ा खुलासा … हमलावर सचिन और ओवैसी का प्रत्याशी दोस्त, पुलिस की कहानी में हैं 6 और झूठ

AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी पर हुए हमले की परतें खुलनी चाहिए, लेकिन पुलिस परत पर परत चढ़ाए जा रही है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज कुछ और बयां करते हैं, औवेसी अपने बयान व ट्वीट से कुछ और दास्तां बता रहे हैं। वहीं, 12 घंटे बाद पिलखुआ पुलिस थाने में बनाई गई कहानी (दूसरी FIR) तो दोनों से अलग नई पिक्चर पेश कर रही है।

तीनों की कड़ियां जोड़ी जाएं तो एक भी कड़ी किसी से जुड़ती नहीं दिखती है। सभी की बातें विरोधाभासी हो गई हैं। औवेसी के ट्वीट में एक पिस्टल मौके पर गिरी दिखाई गई थी, जबकि पुलिस ने रिकॉर्ड में लिखा कि दोनों हमलावरों से पिस्टल बरामद की है। ऐसे में, जब मामला कोर्ट में आएगा तो संदेह का लाभ हमलावरों को मिलना तय है। फिलहाल, इस संदेह का फायदा राजनीतिक दल उठाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की समझदार जनता सब समझ रही है।

सीसीटीवी में दो लोग कैद हुए हैं। पुलिस और ओवैसी की कहानी अलग-अलग है।
सीसीटीवी में दो लोग कैद हुए हैं। पुलिस और ओवैसी की कहानी अलग-अलग है।

क्या कहती हैं सीसीटीवी की तस्वीरें
पहली गोली शुभम ने चलाई, सचिन ने बाद में दूसरी गाड़ी पर। घटना के दो फुटेज सामने आए हैं। दोनों के मुताबिक, हमलावर बूथ के आगे थे व औवेसी की गाड़ी पीछे। सबसे पहले रेड हुडी में शुभम गोली चलाता दिखता है, जिसे बाद में सफेद रंग की गाड़ी टक्कर मारती दिखती है। यह गाड़ी औवेसी की नहीं है। उसके बाद सफेद हुडी में सचिन गोलियां चलाता है, वह किसी दूसरी गाड़ी पर। संभवत: औवेसी की गाड़ी हो सकती है। उसके बाद दोनों भाग जाते हैं।

क्या कहते हैं औवेसी के बयान
बैरियर से पहले गोलियां चलीं, धमाके हुए तो पूछा क्या हुआ तो यामीन ने कहा, भाई हमला हुआ है। देखा रेड हुडी वाला गोली चला रहा था। यामीन ने आगे की गाड़ी को टक्कर मारी और हमारी गाड़ी आगे भगाई। सफेद हुडी वाले ने हमारे पीछे आ रही फॉरच्यूनर पर गोलियां चलाई। औवेसी ने 9 बजे हमले का ट्वीट किया, 9.49 पर दूसरे ट्वीट में टोल बूथ के मौके पर गिरी हुई पिस्टल बताई, जिस पर कलावा नहीं था।

घटनास्थल से यह पिस्टल बरामद होना बताया जा रहा है, जिस पर कलावा बंधा है।
घटनास्थल से यह पिस्टल बरामद होना बताया जा रहा है, जिस पर कलावा बंधा है।

पुलिस की दूसरी एफआईआरः दोनों ने साथ गोलियां चलाई, दोनों के कब्जे से पिस्टल मिली
यामीन ने 3 फरवरी की रात 9.35 पर हमले की एफआईआर (0045) दी, जांच करने वाले अफसर अभिनंदर पुंडीर ने 12 घंटे बाद सुबह 9.32 पर अपनी ओर से दूसरी एफआईआर (0046) दर्ज की। इसके मुताबिक, रात 11 बजे सचिन को पकड़ा तब उसके कब्जे से कलावा बंधी पिस्टल जब्त की। बाद में, सुबह 4 बजे शुभम पकड़ा गया तो उसने गन्ने के खेत में छुपा रखी अपनी पिस्टल बरामद करवाई। दोनों ने साथ गोलियां चलाई, सचिन को गोली चलाते हुए औवेसी ने देख लिया था, इसलिए वे नीचे झुक गए तब सचिन ने नीचे फायर किए।

इसी टोल बूथ की लेन- 16 पर ओवैसी पर हमला हुआ।
इसी टोल बूथ की लेन- 16 पर ओवैसी पर हमला हुआ।

इस कहानी में झोल नजर आ रहा है, 6 झूठ तो एकदम साफ दिख रहे हैं

  1. औवेसी कहते हैं कि हमले की जानकारी उन्हें धमाके सुनने व यामीन के बताने से हुई। यानी, उन्होंने सचिन को गोली चलाते हुए नहीं देखा और न ही वे नीचे झुके, लेकिन पुलिस की कहानी कहती है कि सचिन को गोली चलाते हुए देख लिया था।
  2. औवेसी ने घटना की रात 9.49 पर एक ट्वीट किया जिसमें घटनास्थल दिखाया गया था, इसमें मौके पर एक पिस्टल पड़ी हुई दिखाई दे रही है, लेकिन पुलिस ने सचिन को रात 11 बजे व शुभम को सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर दोनों से पिस्टल बरामद करना बताया तो मौके पर दिखने वाली पिस्टल पुलिस रिकॉर्ड से गायब कैसे हो गई।
  3. पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, सचिन का फेसबुक पेज देशभक्त सचिन हिंदू के नाम से है और वह हिंदू विरोधी भाषणों के कारण ही ओवेसी को मारना चाहता था इसलिए सचिन औवेसी की पार्टी से धौलाना में चुनाव लड़ने वाले आरिफ से लगातार संपर्क में रहता था। कहानी यह कहती है कि औवेसी की पार्टी के आरिफ और देशभक्त सचिन हिंदू के बीच दोस्ती थी।
  4. औवेसी पर हमले की पहली एफआईआर जो यामीन ने दर्ज कराई है, उसमें उसने घटना के गवाहों के नाम भी लिखे हैं, लेकिन पुलिस की दूसरी एफआईआर में जब सचिन व शुभम की गिरफ्तारी व वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का दृश्य लिखा जाता है, तब कभी रात बता कर और अल सुबह ठंड बता कर स्वतंत्र गवाह नहीं मिलने की मजबूरी लिखी गई है।
  5. पुलिस की एफआईआर में सचिन कहता है कि उसने जनवरी 22 में गाजियाबाद में हमले की योजना बनाई थी। वह घटना के दिन मेरठ, किठौर की सभाओं में भी गया था लेकिन, वहां भीड़ थी इसलिए मौका नहीं मिला। उसे मौका टोल बूथ पर ही नजर आया, लेकिन किठौर से टोल बूथ के बीच 70 किलोमीटर में 3 जगह ऐसी आती है, जहां गाड़ी टोल बूथ से भी धीमी होती है। वहां न सीसीटीवी लगा हुआ है ना ही लोग मौजूद रहते हैं।
  6. सचिन ने कितनी गोलियां चलाई, इसमें भी विरोधास है। शुभम ने एक गोली चलाई, फिर फायर नहीं हुआ, उसके पास 10 गोली थी, 9 बरामद हो गई। सचिन के पास 12 गोली थी, बरामद 7 हुई। यानि उसने पांच गोली खर्च की। औवेसी की गाड़ी पर तो 2 गोली लगी, बाकी 3 कहां लगी? पुलिस के पास जवाब नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *