आज का चुनावी पोस्टर … फिल्म ‘झूठा कहीं का’ की स्क्रिप्ट के सामने हॉलीवुड के राइटर फेल हैं
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीटों पर चुनाव से पहले ओवैसी पर हमला सोची समझी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। …… की टीम ने ओवैसी के सभास्थल से हमलावर के गांव तक की पड़ताल की तो सब कुछ प्री प्लांड नजर आया, मानो किसी फिल्म की स्क्रिप्ट हो। इसमें टाइमिंग, लोकेशन और एक्शन सब पहले से ही तय किया गया हो, लेकिन हिंदू-मुस्लिम के बीच सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की यह कोशिश कामयाब नहीं हुई, क्योंकि चुनावी माहौल है…और पब्लिक सब समझती है। खैर, अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि ये बातें आपको आज के चुनावी पोस्टर से जोड़ने के लिए थीं।
… शेष वही हमारा दिव्य ज्ञान
देखिए और हंसिए। मजा आया तो वही मजा दोस्तों से शेयर भी कीजिए। मजा नहीं आया तो भी हमें बताइए। कैसे? तो ये लीजिए हमारा पूरा पता-
- हमारे मोबाइल ऐप पर आइए।
- स्टोरी खत्म होते ही आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे। हां या नहीं में फीडबैक दे दीजिए।
- मन न माने, खुद कुछ लिखना चाहिए या अपने मन का आज का चुनावी पोस्टर बनवाना चाहें तो इसका ऑप्शन है।
उन 3 ऑप्शन के ठीक नीचे मेरा सुझाव लिखा दिखेगा। बोल्ड में। वहां क्लिक कीजिए। और पूरी बात लिख डालिए।