दिल्ली किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को अभी तक नहीं मिला मुआवजा, लोकसभा में बोले ‘आप’ सांसद भगवंत मान February 9, 2022 Ajay K. 0 Comments राज्यसभा में कांग्रेस के सदस्यों ने कल मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के दौरान यह आरोप लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया कि प्रधानमंत्री अभिभाषण पर ना बोलकर कांग्रेस के खिलाफ बोल रहे थे. भगवंत मान ने लोकसभा में उठाया किसानों का मुद्दा आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने लोकसभा में किसानों का मुद्दा उठाया और कहा कि किसान आंदोलन में किसानों की मौत हुई है. उसपर सरकार की तरफ से कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार मुआवजा दे दे तो उनके परिवार वाले ठीक से रोटी खा सकें.