सरकार’ ईवीएम में बंद:आगरा की 9 सीटों की वोटिंग में एत्मादपुर नंबर वन, छावनी रहा सबसे पीछे, देर रात तक जमा होता रहा मतदाताओं का फैसला
आगरा में प्रथम चरण के मतदान में मतदाताओं ने अपने प्रत्याशियों को दिल खोल कर वोट दिए। आगरा में 60.65 फीसद मतदात हुआ। नौ विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट एत्मादपुर तो सबसे कम वोट छावनी विधानसभा में पडे़। गुरुवार को आगरा के 107 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रोनिक मशीन में कैद हो गई। मतदाताओं के फैसले के रूप में ईवीएम को जमा कराने की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही।

देर रात तक जमा होती रहीं ईवीएम
आगरा में गुरुवार को नौ विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। शाम छह बजे तक अधिकांश बूथों पर मतदात समाप्त हो गया। इसके साथ ही आगरा के 107 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। आगरा में मतदान का प्रतिशत 60.65 रहा, जो कि 2017 के मुकाबले तीन फीसद कम रहा। मतदान पूरा होने के बाद बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम और अन्य चुनाव सामग्री जमा कराने के लिए मंडी समिति पहुंची। शाम सात बजे के बाद मंडी समिति के बाहर बसों की लाइन लग गई। करीब आधा किमी तक बसों की लंबी लाइन रही। वोटिंग मशीन जमा कराने का काम रात करीब दो बजे तक चलता रहा।
शांतिपूर्ण हुआ मतदान
आगरा में सभी नौ विधानसभा में मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। ईवीएम देर से शुरू होने या कहीं पर फर्जी मतदान की शिकायत के अलावा कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली। पुलिस और प्रशासन की टीमें दिन भर दौड़ती रहीं।
विधानसभा का वोटिंग प्रतिशत
- आगरा उत्तर – 56.40
- आगरा दक्षिण – 57.50
- आगरा छावनी – 56.00
- आगरा ग्रामीण – 62.00
- एत्मादपुर – 68.00
- खेरागढ़ – 64.00
- फतेहाबाद – 59.20
- बाह- 58.01