मैनपुरी में केंद्रीय मंत्री के काफिले पर पथराव … अखिलेश के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

बघेल बोले- हमलावरों ने फायरिंग भी की, देर रात तक थाने में हंगामा; करहल से अखिलेश के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव….

मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर पथराव और लाठियों से हमला किया गया। मंत्री के काफिले में चल रहे कई वाहनों के शीशे टूट गए। जिसमें भाजपा प्रत्याशी बाल-बाल बचे। इसमें किसी के जख्मी होने की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। मामले में जिन दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनके नाम उमाकान्त यादव व बीटू बताए जा रहे हैं। वहीं 20 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी सिंह बघेल लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांगने गए थे। उसी वक्त करहल थाना के गांव अतिकुल्लापुर में कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर फेंकने लगे। भाजपा प्रत्याशी का काफिला गांव अतिकुल्लापुर से गांव असरोही की तरफ जा रहा था। मंत्री के काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही पथराव करने वाले भाग गए। देर रात तक भाजपा कार्यकर्ता करहल थाने में जमा रहे और जमकर हंगामा किया।

बघेल का दावा- फायरिंग भी की गई
बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल ने बताया कि हमले के दौरान एक शख्स ने कहा था कि मंत्री को आज छोड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक शख्स ने कहा कि वह उमाकांत यादव हैं, कहा कि आप हमारे नेता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उसने आगे कहा कि आज मंत्री को बख्शा नहीं जाना चाहिए और फिर हमला कर दिया। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने जब जवाबी कार्रवाई की तो हमलावर वहां से भाग गए। फिर उनमें से एक हमलावर ने काफिले की कारों में से एक पर गोली चला दी।

भाजपा के वाहन देखकर धूल फेंकने लगे लोग

बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी गांव पैरार शाहपुर में जनसभा करने के बाद गांव कबरई होते हुए अतिकुल्लापुर पहुंचे। उसी समय गांव के लोगों ने काफिले में शामिल गाड़ियों पर धूल मिट्टी फेंकनी शुरू की और फिर अचानक से पत्थर फेंकने लगे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

इस मामले में थाना करहल प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार का कहना है कि घटना की कोई भी तहरीर अभी तक उनके पास नहीं आई है। इस पूरी घटना पर भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि अभी उनके पास हमला होने की सूचना मिली है। इस मामले में वे अधिक जानकारी जुटाने में लगे हैं।

पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए।
पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए।

डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने अखिलेश पर साधा निशाना
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर कहा कि अखिलेश यादव चुनाव में हार के डर से आपने अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो, आपने हमला नहीं अपनी पराजय सुनिश्चित की है। क्या यही नई सपा है जो आपके खिलाफ चुनाव लड़े उस पर हमला कराओगे!। उन्होंने कहा कि कल ही बीजेपी सांसद गीता शाक्य पर भी हमला किया गया था। दोनों घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।
एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।

कुछ दिन पहले भी हुई थी अभद्रता
केंद्रीय मंत्री की जनसभा के दौरान चार दिन पहले भी कुछ लोगों ने अभद्रता की थी। जनसभा के दौरान लोगों ने हूटिंग की थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने भी मंच से जवाब दिया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

गौरतलब है कि करहल विधानसभा सीट सूबे की हॉट सीटों में से एक है। समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली इस विधासभा सीट से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद चुनाव मैदान में हैं। बता दें कि करहल विधानसभा सीट के लिए यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *