ग्वालियर … मुफ्त में तैयार कर रहे सेना के लिए अफसर ….शहर की ऐसी अकादमी… जिसमें पढ़ाते हैं रिटायर्ड कर्नल और कैप्टन देश की सेना, नौसेना और वायु सेना को दिए 30 से अधिक अफसर

ग्वालियर और चंबल संभाग के अधिकांश युवा सेना में अफसर बनना चाहते है, लेकिन इनको सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है। इस कारण युवा सेना में जवान तो बन जाते हैं, लेकिन अधिकारी कम ही बन पाते हैं। सेना में रहते हुए यह बात हमेशा हमारे मन में खटकती थी, इसलिए सेना में रहते हुए एनसीसी, एयर विंग और नेवल यूनिट के कैडेट्स को कैंप में जाकर पढ़ाते थे। जब डिफेंस से अलग-अलग पोस्ट से सेवानिवृत्त हुए तो ग्वालियर और चंबल संभाग के लिए कुछ करने की योजना बनाई।

इसलिए इसलिए द्रोणा नाम से अकादमी बनाई। यह कहना है रिटायर्ड कर्नल पीएस चौहान और कैप्टन मौसमी एम राणा का। वह कहते हैं कि तीन साल पहले इस अकादमी की शुरुआत की, लेकिन कोरोना महामारी के कारण सेंटर को बंद करना पड़ा। अब जब सब खुल गया है तो इस सेंटर को अपने ही घर सी-67 गोविंदपुरी में इस अकादमी को खोला है। यहां खासतौर पर उन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है, जो एनडीए और एसएसबी तैयारी करते हैं।

कैप्टन मौसमी कहती हैं हम लड़कियों को वर्दी में अधिकारी बनने के लिए प्रशिक्षित करते हैं क्योंकि युवा लड़कियों के पास अब एनडीए और ओटीए में शामिल होने का बहुत अच्छा अवसर है। इसमें पेपर पास करने वाले युवाओं और महिलाओं को इंटरव्यू, एसएसबी और कॉर्पोरेट साक्षात्कार की तैयारी कराई जाती है।

इन परीक्षाओं की कराई जाती है तैयारी: इस अकादमी में एनडीए, सीडीएस, सेना, नौसेना, वायु सेना, इंडियन तटरक्षक, बीएसएफ, सीएपीएफ, एसएसबी और कॉर्पोरेट नौकरी साक्षात्कार की तैयारी कराई जाती है।

अभी तक इनका हुआ चयन
डिफेंस के रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा चलाए जा रही इस अकादमी से अभी तक सेना, एयर फोर्स और नेवी में लगभग 30 अधिकारी दिए हैं। यहां से तैयारी करने वाली प्रीति ओझा वर्तमान में एयरफोर्स में विंग सीडीआर, आरए ज्ञानी सेना में कैप्टन, इंद्रजीत लेफ्टिनेंट कर्नल, विकास कुंडू बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट, नेहा शुक्ला सेना में मेजर, आर गुरुंग सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल, अभिषेक चक्रवर्ती इंडियन तटरक्षक कमांडेंट, टी चौहान लेफ्टिनेंट कर्नल, स्वर्णा बैनर्जी सेना में मेजर, आकांक्षा सिंह स्क्वॉड्रन लीडर (सेवानिवृत्त ), रोबिन टी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल, जी आनंद सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल, संजय साकेत सेना में कैप्टन, एएस राठौर सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल, वी मलिक नौसेना में कमांडर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *