जेपी इंफ्राटेक और आइआरपी के बीच फंसा यमुना एक्सप्रेस-वे, एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर झाड़ रहे पल्ला

यमुना एक्सप्रेस-वे अव्यवस्था के दुष्चक्र में फंस गया है। जेपी इंफ्राटेक और इनसाल्वेंसी रीजोल्यूशन प्रोफेशनल (आइआरपी) के बीच फंसकर यात्री सुविधाएं दम तोड़ रही हैं। एक्सप्रेस-वे वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा है लेकिन सुविधाओं के नाम पर यात्रियों के हिस्से सिर्फ परेशानी आ रही हैं।

नोएडा, । यमुना एक्सप्रेस-वे अव्यवस्था के दुष्चक्र में फंस गया है। जेपी इंफ्राटेक और इनसाल्वेंसी रीजोल्यूशन प्रोफेशनल (आइआरपी) के बीच फंसकर यात्री सुविधाएं दम तोड़ रही हैं। एक्सप्रेस-वे वाहन चालकों से टोल वसूला जा रहा है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर यात्रियों के हिस्से सिर्फ परेशानी आ रही हैं। एक्सप्रेस-वे के रास्ते जल्द गंतव्य तक पहुंचने की उम्मीद हर दिन टोल प्लाजा पर जाम में फंस कर टूट जाती है। समस्या निदान की बजाय एक-दूजे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ा जा रहा है।

दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे के निर्माण एवं संचालन के लिए जेपी इंफ्राटेक को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जेपी इंफ्राटेक यात्रियों को टोल वसूलती रही, लेकिन सुविधाओं को दुरुस्त नहीं किया। एक्सप्रेस-वे पर लगातार हादसे होने से कई लोगों की मौत हुई। सुप्रीम कोर्ट की समिति के निर्देश के बाद आइआइटी दिल्ली से एक्सप्रेस-वे का सुरक्षा आडिट कराया गया, लेकिन उसके सुझावों को लागू करने में गंभीरता नहीं दिखाई गई।
जेपी इंफ्राटेक की दिवालिया होने की प्रक्रिया शुरू होने से मामला अटक गया और वह जेपी इंफ्राटेक व आरआरपी के बीच फंस गया। लिहाजा, यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जबकि एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूलकर खजाना लगातार भरा जा रहा है। ऐसा तब है, जब एक्सप्रेस-वे पर प्रतिदिन औसतन 30 हजार वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। इससे कंपनी को लाखों रुपये में कमाई होती है, लेकिन यात्री टोल प्लाजा पर अव्यवस्था ङोल रहे हैं। टोल प्लाजा पर जाम की समस्या आम है। फास्टैग के बावजूद यह समस्या पूरी तरह हल नहीं हो सकी हैं।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से टोल वसूली को जितनी प्राथमिकता दी जाती है, उतनी ही यात्रियों को सुविधा देने पर भी हो। एक्सप्रेस-वे पर सफर के बावजूद लोग समय से गंतव्य पर नहीं पहुंच पाते। -अभिषक शर्मा

यमुना एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से टोल वसूली हो रही है, तो उन्हें सुविधाएं भी मिले। एक्सप्रेस-वे पर जाम की समस्या और टोल प्लाजा पर होने वाली अव्यवस्था दूर होनी चाहिए।

-प्रदीप

सप्ताहांत में एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की संख्या काफी अधिक होती है। टोल प्लाजा पर लंबी कतार लगती हैं। टोल प्लाजा पार करने में अधिक समय लगता है। इसका समाधान होना चाहिए। -नवीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *