विवादों में भगवताचार्य:नर्सिंग की छात्रा ने लगाए शारीरिक शोषण के आरोप, पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर शुरू की जांच
मथुरा के थाना कोतवाली वृंदावन इलाके में नर्सिंग की छात्रा के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। छात्रा का आरोप है कि उसके साथ भागवत प्रवक्ता और उसके गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके साथ दुराचार किया है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता का यह है आरोप
थाना जमुना पार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि वह जीएनएम ( नर्सिंग कोर्स) की छात्रा है। पीड़िता के अनुसार उसके 4 साल से पुष्पेंद्र नाम के युवक से प्रेम सम्बन्ध थे। 20 मार्च 2018 को पीड़ता प्रेमी पुष्पेंद्र से उसके घर मे बने गोदाम में मिल रहे थे। इसी दौरान पुष्पेंद्र के पिता देवेंद्र आ गए। देवेंद्र ने पुष्पेंद्र को मारपीट कर वहां से भगा दिया। जिसके बाद देवेंद्र ने पीड़िता से प्रेम संबंधों के बारे में उसके घर बताने की धमकी देते हुए दुराचार किया और अश्लील फोटो खींच लिए।
नौकरी लगाने का दिया आश्वासन
पीड़िता ने बताया कि अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने के नाम पर देवेंद्र उसे बार बार बुलाता रहता था। इसका जब पीड़िता ने विरोध किया तो देवेंद्र ने उसको सरकारी नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया।
नौकरी लगवाने के नाम पर लिए रुपये
पीड़िता का आरोप है कि देवेंद्र ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़िता से एक लाख 20 हजार रुपये ले लिए। लेकिन जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़िता ने घर की आर्थिक स्थिति सही न होने की बात कहते हुए देवेंद्र से रुपये वापस करने का दबाव बनाया। जिसके बाद देवेंद्र ने चैक के माध्यम से युवती को 75 हजार रुपए वापस कर दिए।
देवेंद्र ने कराई नागेंद्र महाराज से मुलाकात
नौकरी के नाम पर लिए गए रुपये वापस करने के लिए जब पीड़िता ने दबाव बनाया तो देवेंद्र ने अपने सम्बन्ध कार्ष्णि नागेंद्र महाराज से होना बताया और उसकी मुलाकात नागेंद्र महाराज से करा दी। नागेंद्र महाराज ने पीड़िता के घर की स्थिति देखते हुए उसके घर राशन आदि भिजवा दिया और नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया।
नागेंद्र महाराज पर लगाया दुराचार का आरोप
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद भागवत प्रवक्ता नागेंद्र महाराज उससे फोन करने लगा और हालचाल लेने लगा। पीड़िता का आरोप है कि नागेंद्र महाराज ने 7 जुलाई 2020 को दोपहर 1 बजे अपने घर बुलाया और पीड़िता के अश्लील फोटो दिखाकर उसके साथ दुराचार किया।
पीड़िता के खिलाफ देवेंद्र ने कराई थी एफआईआर
पीड़िता के खिलाफ 4 फरवरी को देवेंद्र ने थाना कोतवाली वृंदावन में मुकद्दमा अपराध संख्या 61/22 धारा 328, 379 व 384 में दर्ज करा दिया। इसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद पुलिस ने थाना कोतवाली वृंदावन में देवेंद्र शुक्ला व भागवताचार्य नागेंद्र महाराज के खिलाफ धारा 376,504 व 506 में मुकद्दमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल मामले में कार्ष्णि नागेंद्र महाराज व देवेंद्र शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।