भिंड के देहात TI के विरोध में सीएम हाउस पर बैठे पति-पत्नी ….
पीड़ित बोला- देहात थाना प्रभारी कभी मेरी बीबी को ले जाते तो कभी बेटी, पुलिस बोली- बंदूक दिखाकर धमकाया था….
भिंड के देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने मेरी फेमिली को बर्बाद कर दिया। कभी बीबी को रात में ले जाते है तो कभी बेटी को ले जाते है। वो थाने न ले जाकर कही ओर जगह रखते है। जब थाने में पूछते है तो थाने वाले मना कर देते है। मैंने सभी जगह शिकायत की काेई सुनने को तैयार नहीं है। यह आरोप है भिंड में नुन्हाटा गांव के सीताराम का पुरा का रहने वाले देवेंद्र सिंह का। वे भिंड शहर के वार्ड नंबर- 11 सावित्री नगर में पांच साल से एक मकान मालिक निवास करते आ रहे है। इस मामले में भिंड पुलिस ने अपनी सफाई पेश की और बतायाकि दिनेश बाबू शाक्य के मकान पर कब्जा कर मारपीट का आरोपी है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं।
पीड़ित की जब भिंड के पुलिस अफसरों ने सुनवाई नहीं की। टीआई यादव अपनी मनमानी करता रहा। इस बात के खिलाफ कई बार एसपी ऑफिस के चक्कर काटे। एसपी ऑफिस के अफसर भी टीआई यादव की तरफदारी करते रहे। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ भोपाल पहुंचा और यहां सीएम हाउस के बाहर धरना प्रदर्शन पर बैठ गया। पीड़ित न्याय की मांग को लेकर सीएम के बाहर बैठा हुआ है।
यह है मामला
- पीड़ित ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मेरा और मेरे मकान मालिक का मकान बेचने को लेकर बातचीत हुई। दोनों के बीच अनुबंध हुआ और उसने मुझ से पैसा ले लिया। इसके बाद मकान मालिक गायब हो गया। मकान मालिक ने टीआई के साथ मिल गया। इसके बाद से टीआई मेरे और मेरे परिवार को प्रताड़ित करता आ रहा है। पीड़िता का कहना है कि मेरी पत्नी और बेटी को थाना प्रभारी चार-चार घंटे दूसरी जगह रखते हैं। इस बात की खबर तक नहीं देते है। रात में वो आते है और गुंडा की तरह उठा कर जबरन ले जाते हैं।
- इस मामले में भिंड पुलिस ने सफाई दी और बताया कि देवेंद्र सिंह ने किराए से मकान दिनेश बाबू शाक्य से लिया था। अब वो कब्जा कर बैठा है। मकान खाली करने को लेकर देवेंद्र से बंदूक दिखाकर गाली गलौज व मारपीट की थी। इस पर एससी एसटी एक्ट में एफआइआर हुई थी। यह मामला की चार्जशीट न्यायालय में पेश की जा चुकी है।