जौनपुर में सियासी दिग्गजों की साख दांव पर:राज्यमंत्री गिरीश, कांग्रेस के नदीम, मल्हनी में लकी और बाहुबली धनंजय, पूर्व कैबिनेट मंत्री की सीट पर भी कड़ा मुकाबला
जौनपुर में 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। चुनाव प्रचार 5 मार्च को शाम 5 बजे थम गया। जौनपुर की 9 विधानसभा सीट पर कई सियासी दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्यमंत्री गिरीश यादव, कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद, पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय और पूर्व ऊर्जा मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, लकी यादव और बाहुबली धनंजय सिंह समेत अन्य नेता की साख दांव पर लगी है।
सदर में कड़ा मुकाबला
जौनपुर की सदर विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी के मौजूदा विधायक राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव का मुकाबला पूर्व कांग्रेसी विधायक नदीम जावेद और सपा प्रत्याशी अरशद खान से है। 2017 विधानसभा चुनाव में गिरीश चंद यादव ने नदीम जावेद को चुनाव हराया था। सदर विधानसभा में मुकाबला त्रिकोणीय है। पीएम मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी का अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए यहां पर वोट अपील कर चुकी हैं।
हॉट सीट मल्हनी पर सबकी निगाह
जौनपुर की मल्हनी विधानसभा हॉट सीट बनी हुई है। यहां से सपा प्रत्याशी लकी यादव और जदयू प्रत्याशी धनंजय सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है। बीजेपी ने यादव पूर्व सांसद के पी सिंह को मैदान में उतारा है। राजनाथ सिंह और अमित शाह की रैली के बाद बीजेपी का जनाधार मल्हनी में नजर आ रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव चुनाव प्रचार कर चुके हैं। 2020 में हुए उपचुनाव में लकी यादव ने इस सीट से जीत दर्ज की थी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री की साख भी दांव पर
जौनपुर कि जफराबाद विधानसभा सीट से सुभासपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय को उम्मीदवार बनाया है। जगदीश नारायण राय का मुकाबला बीजेपी के विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह से है। हर वर्ग में पैठ रखने वाले जगदीश नारायण राय बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। बसपा ने यहां से संतोष मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। स्वर्ण वोट में सेंधमारी कर बसपा प्रत्याशी बीजेपी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बावजूद इसके बड़ा जनाधार बीजेपी के साथ है। ऐसे में इस सीट पर बीजेपी और सुभासपा के उम्मीदवार के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
शाहगंज में भी कड़ा मुकाबला
शाहगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने ललई यादव को उम्मीदवार बनाया है। निषाद पार्टी के गठबंधन के उम्मीदवार रमेश सिंह उन्हें चुनौती दे रहे हैं। बसपा ने इस सीट से इंद्रदेव यादव को टिकट दिया है। इस सीट पर ऊर्जा मंत्री ललई यादव कि सियासी साख दांव पर है।