अब भोपाल रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा … ओपन टैरेस रेस्टोरेंट से लेकर एस्केलेटर की सुविधा; मनोरंजन क्षेत्र भी होगा

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अब भोपाल रेलवे स्टेशन भी एयरपोर्ट जैसा होने जा रहा है। इसमें कोनकोर्स से लेकर ओपन टैरेस रेस्टोरेंट और ऐस्कलेटर तक की सुविधाएं यात्रियों को मिलने जा रही हैं। मार्च के अंत तक भोपाल स्टेशन पर यात्रियों को सुविधा मिलने लगेगी। डीआरएम भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में बताया कि भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 की तरफ री-डेवलपमेंट कार्य किया जा रहा है। इस पर भोपाल मंडल करीब 8 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। इससे पहले प्लेटफार्म नंबर-6 को री-डेवलपमेंट कर नया रूप दिया गया। इस पर रेलवे ने करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

यह भी सुविधाएं

  • खाद्य क्षेत्र, मनोरंजन क्षेत्र, ओपन टैरेस रेस्टोरेंट और कोनकोर्स
  • कोनकोर्स बड़ा होने से यात्रियों को बैठने की पर्याप्त जगह दी गई है
  • कोनकोर्स पर जाने के लिए दोनों तरफ से ऐस्कलेटर
  • सभी जगह पर लिफ्ट
  • जीएफ दोनों (नए और पुराने) एफओबी के साथ दोनों पर सीढ़ियों से जुड़ा होगा
  • दोनों सिरों पर पुरुष/महिला शौचालय ब्लॉक का प्रावधान
  • दोनों पीने के पानी की व्यवस्था
  • समतल सतह पर यात्रियों की सुविधा के लिए समवर्ती क्षेत्र प्लेटफार्म नंबर-1 से जुड़ा है
  • पोर्च क्षेत्र को नई इमारत तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों और रैंप के साथ जोड़ा गया है
  • पहली मंजिल
  • विभिन्न स्थानों पर दो शौचालय ब्लॉक
  • पहली मंजिल नए और पुराने एफओबी से जुड़ी है
  • वाणिज्यिक गतिविधियों जैसे के लिए पूरे स्थान को खाली रखा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *