MP: मंत्री बनने के बाद भी जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे प्रद्युम्न सिंह तोमर, नंगे पांव ली शपथ
भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं. शिवराज के मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया समर्थक जो 9 नेता मंत्री पद की शपथ ली. उनमें प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम भी शामिल हैं. शपथ ग्रहण से पहले प्रद्युम्न सिंह तोमर ने Zee MPCG से एक्लुसिव बातचीत में कहा कि वह मंत्री बनने के बाद भी जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. उन्होंने शपथ भी नंगे पैर ही ली.
आपको बता दें कि प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह कभी खुद फावड़ा लेकर नालों की सफाई करने उतर जाते हैं, तो कभी सड़क और शौचालयों की सफाई करने. उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक उनके क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निदान नहीं हो जाता, वह नंगे पैर रहेंगे. इसलिए वह मंत्री बनने के बाद भी जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे.