एग्जिट पोल के रुझानों में बीजेपी को बहुमत, फेज वाइज जानिए योगी से कहां पिछड़ रहे हैं अखिलेश

यूपी विधानसभा चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 40.1 फीसदी, सपा को 34.93 फीसदी, 14 फीसदी, बीएसपी 7.4 फीसदी और अन्य के खाते में 3.6 फीसदी वोट गए गए हैं. यूपी में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं और बहुमत के लिए 202 सीटें चाहिए होती हैं.

उत्तर प्रदेश (UP Election Exit Poll Result 2022) में सांतवे चरण के मतदान के बाद अब सभी को चुनाव परिणाम का इंतजार है. 10 मार्च को पांच राज्यों के नतीजे सामने आएंगे. उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद सोमवार को …… ने अपना एग्जिट पोल (Exit Poll) जारी किया. जिसमें बीजेपी (BJP) की सत्‍ता में वापसी का अनुमान लगाया गया है. वहीं, दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी और तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के चौथे नंबर पर रहने का अनुमान लगाया है. एग्जिट पोल में बीजेपी को सीटों का काफी नुकसान होता दिख रहा है और सपा 150 से अधिक सीटें पाने की स्थिति में दिख रही है.

टीवी9-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 211-225, समाजवादी पार्टी को 146-160, बीएसपी को 14-24, कांग्रेस 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अगर चरण के अनुसार सीटों की बात करें तो टीवी9-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश के पहले चरण में बीजेपी को 30-31 सीटें, समाजवादी पार्टी को 23-25 सीटें, कांग्रेस को 1, बीएसपी को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

Phase BJP SP Congress BSP
1 30-31 23-25 1 1-2
2 21-23 30-31 0 1-2
3 36-40 11-17 1 3-5
4 37-38 17-18 1-2 2-3
5 33-35 16-17 1 4-6
6
7

(छठें और सातवें चरण के आकंड़ें अभी जारी नहीं किए गए हैं.)

दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी को बढ़त

दूसरे चरण में बीजेपी को 21-23, समाजवादी पार्टी को 30-31, बीएसपी को 1-2 सीटें मिलने के आसार हैं. जबकि इस चरण में कांग्रेस का खाता भी खुलना नहीं दिख रहा है.तीसरे चरण में बीजेपी को 36-40 , समाजवादी पार्टी को 11-17, कांग्रेस को 1 और बीएसपी को 3-5 सीटें मिल सकती हैं.

बीजेपी को 40 फीसदी वोट

वहीं चौथे चरण की बात करें तो बीजेपी को 37-38, समाजवादी पार्टी को 17-18, कांग्रेस को 1-2, बीएसपी को 2-3 सीटें मिल सकती हैं. पांचवे चरण में बीजेपी को 33-35, समाजवादी पार्टी को 16-17, कांग्रेस को 1 और बीएसपी को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 40.1 फीसदी, सपा को 34.93 फीसदी, बसपा को 13 फीसदी, कांग्रेस 7.5 फीसदी और अन्य के खाते में 1.5 फीसदी वोट गए गए हैं. यूपी में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं और बहुमत के लिए 202 सीटें चाहिए होती हैं. बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, लेकिन उसे कम से कम 100 सीटों का घाटा हो रहा है. हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा कर रहे हैं कि पार्टी 300 के आंकड़े को पार करेंगी. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 400 सीटें जीतने का दावा किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *