1 लाख वोटों से जीते योगी … गोरखपुर में चंद्रशेखर को मिले महज 4501 वोट, पूरी 9 सीटों पर भाजपा का कब्जा

गोरखपुर की सभी 9 व‍िधानसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। सदर व‍िधानसभा से CM योगी आद‍ित्‍यनाथ जीत चुके हैं। सुबह 11 बजे से ही रुझान मिलने लगे। शुरुआत से ही भाजपा बढ़त बनाए हुए थी। रुझान में भाजपा के आगे होने पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जश्न शुरु हो गया है।

सीएम योगी ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला को 102399 मतों से हरा दिया है। इसके अलावा चौरीचौरा से भाजपा प्रत्याशी सरवन निषाद करीब 40 हजार मतों से चुनाव जीते। वहीं, चिल्लूपार से भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी 16, 201 मतों के अंतर से चुनाव जीते। सपा के विनय शंकर तिवारी चुनाव हार गए हैं। वहीं, चंद्रशेखर को अभी तक की गिनती में सिर्फ 4501 वोट मिले हैं।

गोरखपुर की 9 सीटों के रुझान

सीटें BJP SP BSP कांग्रेस
कैम्पियरगंज फतेह बहादुर (जीते) काजल निषाद चन्द्र प्रकाश निषाद सुरेन्द्र कुमार निषाद
पिपराइच महेंद्र पाल सिह (जीते) अमरेंद्र निषाद दीपक अग्रवाल सुमन चौहान
गोरखपुर सदर योगी आदित्यनाथ (जीते) सुभावती शुक्ला ख्वाजा समसुद्दीन चेतना पांडेय
गोरखपुर ग्रामीण विपिन सिंह (जीते) विजय बहादुर यादव दारा सिंह चौहान देवेंद्र निषाद महरा
सहजनवां प्रदीप शुक्ला (जीते) यशपाल रात सुधीर सिंह मनोज यादव
खजनी श्रीराम चौहान (जीते) रूपावती बेलदार विदया सागर उर्फ छोटू रजनी देवी
चौरी चौरा सरवन निषाद (जीते) कैप्टन बृजेश लाल पासी वीरेंद्र पांडेय जितेंद्र पांडेय
बासगांव विमलेश पासवान (जीते) डॉक्टर संजय कुमार राम नयन आजाद पूनम देवी आजाद
चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी (जीते) विनय शंकर तिवारी राजेश सिंह उर्फ पहलवान सिंह सोनिया शुक्ला

जीत पर जश्न से जुड़ी तस्वीरें

गोरखनाथ मंदिर के बाहर ठेला लग चुका है। मुफ्त फलों को बांटा जा रहा है।फल विक्रेता ने ये पोस्टर लगभग 2 हजार रुपए देकर बनवाया है। कहते हैं जो राम को लाए हैं,हम उनको लाएंगे।
गोरखनाथ मंदिर के बाहर ठेला लग चुका है। मुफ्त फलों को बांटा जा रहा है।फल विक्रेता ने ये पोस्टर लगभग 2 हजार रुपए देकर बनवाया है। कहते हैं जो राम को लाए हैं,हम उनको लाएंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ पूजा करने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ पूजा करने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे।
जैसे ही रुझान में भाजपा को बढ़त मिलने की जानकारी हुई, वैसे की लोगों की भीड़ लगने लगी है।
जैसे ही रुझान में भाजपा को बढ़त मिलने की जानकारी हुई, वैसे की लोगों की भीड़ लगने लगी है।
कैम्पियरगंज में दोपहर 2 बजे से समर्थकों की भीड़ लग गई। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
कैम्पियरगंज में दोपहर 2 बजे से समर्थकों की भीड़ लग गई। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

रावण के सारे दावे हुए फेल

चंद्रशेखर ने किए थे बड़े-बड़े दावे चंद्रशेखर ने सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद से वे इंटरव्यू में बड़े बड़े दावे करते रहे हैं। मतदान के दौरान चंद्रशेखर ने कहा था कि हमारा मोर्चा यूपी में 403 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और हमें भरोसा है आजाद समाज पार्टी यूपी में बड़ी ताकत बनेगी और हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी।

भगवामय हुआ गोरखपुर

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह जश्‍न मनाया। भाजपा कार्यालय, मतगणना स्‍थल पर कार्यकर्ता दिनभर जश्‍न मनाते रहे। गोरखनाथ मंद‍िर में इस दौरान योगी आद‍ित्‍यनाथ के समर्थकों का हुजूम उमड़ आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *