अयोध्या की 3 सीटें BJP, 2 सपा ने जीती … मंदिर वाली सीट से वेदप्रकाश, रुदौली रामचंद्र और बीकापुर से अमित विजयी; मिल्कीपुर-गोसाईगंज सपा के खाते में
अयोध्या में सभी 5 सीटों पर रिजल्ट आ गए हैं। यहां तीन पर भाजपा और 2 पर सपा की जीत हुई है। राम मंदिर वाली अयोध्या सीट से भाजपा के वेद प्रकाश गुप्ता 20 हजार वोटों से जीते हैं। रुदौली से BJP के रामचंद्र यादव जीतें, उन्होंने सपा के आनंदसेन यादव को 35 हजार वोटों से हराया। बीकापुर से भाजपा के अमित सिंह चौहान जीते, उन्होंने सपा के फिरोज खान गब्बर को हराया है।
दो सीटों पर सपा की जीत
मिल्कीपुर से सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की है, उन्होंने भाजपा के बाबा गोरखनाथ को 12 हजार वोटों से हराया है। गोसाईगंज से सपा के अभय सिंह लगभग 12000 वोटों से जीत दर्ज की है।
अयोध्या में जश्न
भाजपा कार्यकर्ताओं जश्न मना रहे हैं। भाजपा की बढ़त को लेकर मंदिरों पर होली जैसा माहौल है। साधु-संतों ने अबीर-गुलाल लगाकर खुशी मनाई। एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई गई। हनुमानगढ़ी में महंत राजू दास ने जश्न मनाते हुए होली खेली और मिठाइयां बांटी। इस दौरान बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी भी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना है। राजकीय इंटर कालेज में जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य 34 राउंड में पूरा हो जाएगा।
मतगणना के लिए इंजीनियर्स की टीम भी सक्रिय
जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए इंजीनियर्स की तैनाती निर्वाचन आयोग द्वारा की गई हैlजिसके क्रम फैज अहमद सिद्दीकी,मनीष चंद्र शर्मा, मनोज गुलाब अहर, लक्ष्मी नारायण एवं बोमागोनी मधु की जनपद अयोध्या में तैनाती की गयी है।उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए बीईओ बैंगलोर की ओर से नामित/तैनात किए गए इंजीनियर्स के माध्यम से मतगणना के समय आवश्यक सहयोग लेना तय करेंगें।