पंजाब जीतने के बाद केजरीवाल का हमला, कहा- केंद्र से डरा चुनाव आयोग, MCD चुनाव टालने की तैयारी
पंजाब जीतने के बाद केजरीवाल का हमला, कहा- केंद्र से डरा चुनाव आयोग, MCD चुनाव टालने की तैयारी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि 9 मार्च को दिल्ली चुनाव आयोग ने कहा कि आज शाम 5 बजे MCD चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। उसी दिन केंद्र ने 4 बजे आयोग से कहा कि हम दिल्ली के तीनों नगर निगमों को एक नगर निगम बनाने जा रहे हैं। इस कारण चुनाव की घोषणा न की जाए।
केजरीवाल ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि MCD को एक करना तो बहाना है, मकसद चुनाव टालने का है। भाजपा को लग रहा था कि अगर दिल्ली में अभी चुनाव होगा तो आप की लहर है, भाजपा चुनाव हार जाएगी। इस कारण केंद्र ने आयोग को खत लिखकर चुनाव टालने को कहा और आयोग को फैसला बदलना पड़ा। केजरीवाल ने पीएम से अपील की है कि MCD चुनाव रद्द न हो, क्योंकि लोकतंत्र में चुनाव टालना सही नहीं है।