नोएडा…25 सेक्टरों के 6 लाख लोगों को मिलेगा गंगाजल … 37.50 क्यूसेक ‘गंगाजल परियोजना’ का 70 प्रतिशत काम पूरा, 330 MLD की होगी सप्लाई

नोएडा के 25 सेक्टरों के 6 लाख लोगों को गंगाजल की आपूर्ति जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए तृतीय चरण में 37.50 क्यूसेक गंगाजल (90 एमएलडी) परियोजना पर कार्य किया जा रहा है। परियोजना से नोएडा को कुल 330 एमएलडी गंगाजल की सप्लाई हो जाएगी। वर्तमान में 240 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है।

50 क्यूसेक योजना में नोएडा का 37.50

यह योजना 50 क्यूसेक गंगाजल की है। जिसमें नोएडा को 75 प्रतिशत 37.50 क्यूसेक गंगाजल मिलेगा और उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (यूपीएवीपी) का 25 प्रतिशत 22.5 क्यूसेक गंगाजल की सप्लाई की जाएगी। 14 मार्च 2018 को योजना पर कार्य शुरू किया गया। योजना की लागत 239.69 करोड़ थी, लेकिन बाद में रिवाइज्ड कर इसकी लागत 304.185 करोड़ रुपए की गई।

गंगा जल प्रोजेक्ट।
गंगा जल प्रोजेक्ट।

ये कार्य हो चुके हैं पूरे

नोएडा प्राधिकरण योजना पर 228.14 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। इस लागत में 135.16 करोड़ रुपए यूपी जल निगम को दिए जा चुके हैं। शेष 92.97 करोड़ रुपए एनएचएआई को दिए जा रहे हैं। वर्तमान में प्राइमरी ट्रीटमेंट का कार्य 100 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। 120 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य 45 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है।

गंगा जल प्रोजेक्ट
गंगा जल प्रोजेक्ट

1500 एमएमडाया की 7.8 किमी लंबाई में पाइप बिछाने का काम किया जा रहा है। एनएचएआई द्वारा 12.70 किमी की 1500 एमएमडाया की एमएल पाइप लाइन बिछाने का काम 88 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका है। वहीं, साफ पानी की 320 मीटर पाइप लाइन डालने का 95 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है।

इन सेक्टरों के लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया, इस परियोजना से 25 सेक्टरों के लाखों लोगों को गंगाजल की आपूर्ति की जा सकेगी। इसमें सेक्टर-122, 128,130,131,133,134,135,137,143,144,145,143-बी,146,147,151,168 शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *