टिफिन धोने को लेकर लड़ पड़े कैप्टन और क्रू मेंबर, फ्लाइट हुई दो घंटे लेट, एयर इंडिया उठा सकता है यह कदम

नई दिल्ली: एयर इंडिया के विमानों में पायलट के अपना भोजन ले जाने पर पाबंदी लग सकती है. एक कैप्टन और चालक दल के एक सदस्य के बीच कहासुनी होने के मद्दनेजर यह कदम उठाया जा सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यह घटना सोमवार को उस वक्त हुई थी, जब कैप्टन और क्रू मेंबर के सदस्य के बीच तीखी बहस हो गई. दरअसल, कैप्टन ने चालक दल के सदस्य से कथित तौर पर कहा था कि वह भोजन करने के बाद अपना टिफिन साफ कर लें.

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘हमने सोमवार को हुई इस घटना का गंभीर संज्ञान लिया है. हम जल्द ही पायलटों से कहेंगे कि वे अपना भोजन लेकर उड़ान में नहीं आएं.’

फ्लाइट में हुई दो घंटे की देरी
एयरलाइन के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि उड़ान एआई 772 सोमवार दोपहर 11 बज कर 40 मिनट पर बेंगलुरू से कोलकाता के लिए उड़ान भरने भरने वाला था लेकिन इमसें करीब दो घंटे की देर हो गई. दरअसल, कैप्टन और चालक दल के सदस्य को (जिनमें तीखी बहस हो गई थी) को विमान से हटाना पड़ा और उनकी जगह अन्य को विमान में भेजा गया.

अधिकारी ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि कैप्टन चाहते थे कि चालक दल का सदस्य भोजन करने के बाद उनका टिफिन साफ कर दें. शायद, यही वजह थी जिसके चलते उनके बीच बहस हुई. इस घटना के सिलसिले में जांच शुरू कर दी गई है. सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

27 मार्च को एयर इंडिया ने जारी किया था एक निर्देश 
उन्होंने बताया कि इससे पहले 27 मार्च को एयर इंडिया ने अपने पायलटों को निर्देश जारी किया था कि वे उड़ानों के दौरान अपने लिए विशेष भोजन का आर्डर नहीं दें क्योंकि उन्हें कंपनी द्वारा निर्धारित भोजन सूची का अनुपालन करने की जरूरत है.

यह फैसला इसलिए लिया गया कि पायलट अपने लिए बर्गर और सूप जैसे विशेष भोजन का आर्डर करते पाए गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *