भोपाल महिलाएं बोलीं- बहू-बेटियों से हरकत करते हैं शराबी, घर से निकलना मुश्किल; अब सहन नहीं होता

भोपाल में शराब दुकान में बोतलें फोड़ने की INSIDE STORY ….

पूर्व CM उमा भारती के भोपाल की शराब दुकान में घुसकर बोतलें फोड़ने के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है। उमा की ‘पत्थरबाजी’ पर महिलाओं ने भी रिएक्शन दिया है। दुकान बंद नहीं करने पर बोतलें फोड़ने और दुकान में आग लगाने की धमकी भी है। आखिर महिलाएं इतनी उग्र कैसे हुईं। पूर्व सीएम ने उनकी बातें सुनकर शराब की बोतलें क्यों फोड़ी। यह सच्चाई जानने के लिए दैनिक भास्कर टीम उन महिलाओं के पास पहुंची।

महिलाओं ने कहा कि शराबियों की वजह से बहू-बेटियों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शाम होते ही महिलाएं और लड़कियां घरों में कैद जैसी हो जाती हैं। बाहर निकलें तो शराबी अश्लील इशारे करते हैं। 3 साल से सहन कर रहे हैं, लेकिन अब सहन नहीं होता…।

‘इतनी गंदी गालियां कि बोलने में शर्म आती है’
आजाद नगर की महिलाओं ने बताया, शराबी इतनी गंदी गालियां देते हैं कि बोलने में भी शर्म आती है। कई बार शराबी घरों के सामने ही गुजरकर अश्लील फब्तियां कंसते हैं। गाली-गलौच करते हैं। इससे परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा- शाम 7 बजे के बाद बहू-बेटी को निकलने नहीं देते हैं।

महिलाओं ने सोमवार को शराब दुकान पर प्रदर्शन किया।
महिलाओं ने सोमवार को शराब दुकान पर प्रदर्शन किया।

पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती
महिलाओं ने बताया, 3 साल से शराबियों से परेशान हैं। हर रोज देर रात तक उनकी महफिल जमती है। नॉनवेज की दुकानें खुलने से भी देर रात तक भीड़ लगी रहती है। शाम 5 से 9 बजे के बाद तो सड़क ही जाम हो जाती है। कई बार शराबी खाली बोतलें घरों की दीवारों या कैंपस में फोड़कर चले जाते हैं। इससे बच्चे घायल हो चुके हैं।

मार्निंग वॉक करना छोड़ दिया
शराब दुकान और शराबियों से तंग आकर महिलाओं ने अब मार्निंग वॉक करना तक छोड़ दिया है। शाम को भी वे वहां से नहीं गुजरती।

अंग्रेजी-देसी शराब की दुकानें एक ही कैंपस में
बरखेड़ा पठानी की जिस शराब दुकान को लेकर इतना बखेड़ा खड़ा हुआ है, उसके कैंपस में ही अंग्रेजी-देसी शराब की दुकानें हैं। वहीं, आसपास नॉनवेज की 10 से ज्यादा दुकानें लग चुकी है। शराबी अहाते में तो बैठकर शराब पीते हैं। पास में खाली पड़ी जमीन और सड़क पर भी बैठकर उत्पात मचाते हैं। यही ठेके के पीछे स्थित आजाद नगर के लोगों के गुजरने का रास्ता है। जब कॉलोनी के लोग यहां से गुजरते हैं, तो शराबी अश्लील इशारे करने लगते हैं। पिछले दो-तीन महीनों से शराबियों का उत्पात ज्यादा होने लगा है। बरखेड़ा, भेल एरिया, अवधपुरी, एम्स क्षेत्र समेत कई इलाकों से शराबी यहां आते हैं।

शाम होते ही अहाते पर भीड़ जमा हो जाती है।
शाम होते ही अहाते पर भीड़ जमा हो जाती है।

भास्कर लाइव- शाम होते ही जाम हो गई सड़क, गाली-गलौज का सिलसिला जारी
शराबियों से होने वाली परेशानी की हकीकत जानने के लिए दैनिक भास्कर टीम करीब दो घंटे तक शराब दुकान पर नजर जमाए रखी। शाम 6 बजे दुकान के सामने शराबियों का इतना मजमा लग गया कि राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया। पास में खाली पड़ी जमीन पर शराबी मजमा लगाकर बैठे थे। आजाद नगर से मेन रोड पर आने वाली महिलाएं डरी हुई थीं।

पूर्व सीएम की पत्थरबाजी से खुश, खुद भी दे रही चेतावनी
पूर्व सीएम भारती ने दुकान में घुसकर पत्थर से बोतलें तोड़ दी थीं। उमा के इस कदम से महिलाएं खुश है। रविवार को महिलाओं ने ही उमा भारती को शराब दुकान से होने वाली परेशानी को बताया था। इसके बाद ही उमा भारती महिलाओं को साथ लेकर वहां गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *