मनमर्जी का सरवटे:29 करोड़ में पांच मंजिला होटल के साथ बनना था बस स्टैंड, दो मंजिल में ही खर्च कर दिए 14.78 करोड़
नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड की नई डिजाइन में पांच मंजिला होटल भी शामिल थी। इस पर 29 करोड़ खर्च होना थे, लेकिन अफसरों ने मनमाने ढंग से डिजाइन बदली। दो मंजिला बस स्टैंड पर ही 14.78 करोड़ खर्च कर दिए। जो इमारत बनी है, वह मूल डिजाइन से अलग है। अफसर अब पीपीपी मोड पर होटल बनाने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, मई-2019 में 9.77 करोड़ का टेंडर प्रभा एक्जिम को दिया गया। इसमें पांच मंजिला भवन की डिजाइन थी। 9.77 करोड़ में सिर्फ बेसमेंट और पहली मंजिल बनी। जनवरी-2021 में 1.97 करोड़ की राशि बिना सक्षम स्वीकृति के बढ़ा दी। सौंदर्यीकरण के नाम पर 2.33 करोड़ का टेंडर विजय प्रताप शर्मा को दिया। फरवरी में 51.17 लाख में फायर फाइटिंग का टेंडर जीत इंटरप्राइजेस को और 18.39 लाख में एक लिफ्ट लगाने का टेंडर एक्सप्रेस लिफ्ट लि. को दिया गया। इधर, सोमवार को मुख्यमंत्री बस स्टैंड का लोकार्पण वर्चुअली करेंगे।
ऐसे बदलते गए डिजाइन
कॉन्ट्रेक्टर को दी गई डिजाइन में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी था, लेकिन बिना किसी सक्षम स्वीकृति के इसे हटा दिया गया। होटल के हिसाब से हर मंजिल पर टॉयलेट और यूरिनल होने थे, होटल न बना तो वह भी न बन सके। बाद में सुलभ काॅम्प्लेक्स बनाया, जो पहली प्लानिंग में नहीं था। दुकानें हटाना थीं, जो राजनीतिक दबाव के कारण नहीं हट सकीं।
कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं
निगम प्रशासक डॉ. पवन शर्मा को भास्कर ने सवाल भेजे, उन्होंने देखे लेकिन जवाब नहीं दिया। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कॉल नहीं उठाया। अपर आयुक्त संदीप सोनी बोले कैमरे, जनरेटर लगवा रहे हैं।
गलतियां सुधरवाएंगे
डिज़ाइन की त्रुटियों के बारे में इंदौर के अफसरों से जवाब लिया जाएगा। खामियां जल्द ठीक कराई जाएंगी।– निकुंज श्रीवास्तव, आयुक्त, नगरीय प्रशासन