Gwalior .. आईएसबीटी: ..हाईपावर स्टेयरिंग कमेटी की मंजूरी, अब टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी
शहर में प्रस्तावित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के लिए हाईपावर स्टेयरिंग कमेटी ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने सोमवार को वीडियो काॅफ्रंेसिंग के जरिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को आईएसबीटी बनाने की स्वीकृति दे दी है।
साथ ही इसके लिए आवंटित 35 एकड़ भूमि में से 10 एकड़ भूमि कम कर दी है। अब 25 एकड़ भूमि मुख्य मार्ग पर मिली है। दो एकड़ अतिरिक्त भूमि पर भविष्य को ध्यान में रखकर कमर्शियल एरिया छोड़ा जाएगा। यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप के आधार पर बनेगा।
डिजाइन के लिए स्मार्ट सिटी ने देखे चार शहरों के मॉडल
- स्मार्ट सिटी ने आईएसबीटी बनाने के लिए चंड़ीगढ़, नोएडा, इंदौर और चेन्नई के आईएसबीटी मॉडल को देखा है। उसी तर्ज पर निर्माण करने का प्लान है।
- ग्रीन बिल्डिंग की तरह बनाई जाएगी टर्मिनल बिल्डिंग। इसमें अंदर कोई कॉलम नहीं होगा। एल्युमिनियम का शेड आदि डालकर ऊंचाई दी जाएगी।
- बस टर्मिनल में 52 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। इससे पांच से 10 मिनट के अंतराल में एक साथ 52 बसें अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकेंगी। यहां 132 बसें खड़ी की जा सकेंगी।