Gwalior .. साइबर अपराध पर पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई … 2 साल पहले हुई 1.75 लाख की ठगी की जांच पर 7,948 फर्जी मोबाइल सिम बंद कीं
प्रदेश में साइबर अपराध पर ठगी पर शिकंजा कसने के लिए राज्य साइबर पुलिस एवं इंदौर पुलिस ने अलग-अलग बड़ी कार्रवाई की है। राज्य साइबर पुलिस ने ग्वालियर में दो साल पहले हुई 1.75 लाख रुपए की ठगी के मामले की पड़ताल करने के बाद 7948 मोबाइल सिम बंद करा दी हैं। ये सिम आइडिया और वोडाफोन की है। इनमें से अधिकतर में आईडी प्रूफ गुना क्षेत्र के उपयोग किए गए थे।
इऩके साथ ही 50 लोन एप भी सूची में डाले गए हैं। इऩके खिलाफ भी इंदौर भोपाल, ग्वालियर में काफी समय से शिकायतें मिल रहीं थी, इन एप को बंद कराने की प्रक्रिया भी पुलिस द्वारा की जा रही है। ग्वालियर पुलिस ने भी विगत दिवस एक महिला द्वारा लोन एप द्वारा अश्लील मैसेज व फोटो मैसेज से ब्लैकमेल किए जाने का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकांश आईडी गुना की, सिम का उपयोग अन्य राज्यों में
ठगी के मामलों की पड़ताल के दौरान यह तथ्य सामने आया कि सिम जारी कराने में उपयोग की गई अधिकांश आईडी गुना जिले की उपयोग की गईं हैं। जबकि सिम का उपयोग ठगों द्वारा बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित अन्य प्रदेशों में किया गया है।
ठगी करने वाले लोन एप चिह्नित कर काली सूची में डाले
लोन के लिए एप इंस्टाल कराकर ठगी करने वाले 50 एप भी पुलिस ने चिन्हित किए हैं। इन एप के कॉल सेंटर पर काम करने वाले ठग फोन के कॉटैक्ट व गैलरी एक्सेस एलाऊ करा लेते हैं। एप इंस्टॉल होने पर फोन की कॉटेक्ट लिस्ट के मोबाइल नंबर व गैलरी की फाइल ठगों के पास चली जाती हैं और वह लोन देने के बाद वसूली के लिए ब्लैकमेल करने लगते हैं।
कई बार लोन दिए बिना ही ब्लैकमेल कर वसूली करने लगते हैं। इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि ऐसे एप को चिन्हित कर जनता को इन्हें इंस्टॉल करने से बचने को कहा गया है। इन एप की एप्लीकेशन बंद कराने की कार्रवाई भी की जा रही है।
सिम बंद होने से ठगी के मामलों में कमी आएगी
इन फर्जी सिमो के कारण ठगी के मामलों आईडी वाले व्यक्ति कार्रवाई के शिकंजे में आता था और ठगी के आरोपी दूसरे राज्यों में होने के कारण कभी पकड़ जाते थे कभी फरार हो जाते थे। सिम कार्ड का बंद होने से ठगी के मामलों पर अंकुश लगेगा, बेगुनाह भी कार्रवाई से बचेंगे। ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। -सुधीर अग्रवाल, एसपी, राज्य साइबर पुलिस