पहले ही दिन एक्शन में योगी 2.0 … CM ने अफसरों को रिक्त पदों का डेटा तैयार करने के निर्देश दिए, 100 दिन का वर्किंग प्लान भी मांगा
सीएम योगी शपथ ग्रहण के पहले ही दिन एक्शन में नजर आए। सीएम ने दोपहर में लोकभवन में अफसरों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने सभी विभागों के अफसरों से 100 दिन, 6 महीने और एक साल के रोड मैप का प्लान मांगा है। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि उनके विभागों में जो पद खाली पड़े हैं, उनका डेटा तैयार करें। उनमें भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया को तेज किया जाए।
इससे पहले सुबह उन्होंने कैबिनेट बैठक की। इसमें मुफ्त राशन योजना को 3 महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया.. इसके बाद प्रेस कॉफ्रेंस करके योगी ने इस फैसले की जानकारी दी।
लोकभवन में योगी ने अफसरों से कहा कि 2017 में जब सरकार बनी थी। तब हमारी चुनौती कुव्यवस्था से निपटना था। पिछले 5 सालों में सुशासन का राज हुआ। अब अगले 5 सालों में हमारी प्रतिस्पर्धा अपने ही पहले कार्यकाल से होगी। सीएम ने साथ ही, भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।
संकल्प-पत्र के वादे को पूरा करने पर जोर
CM ने अफसरों को भाजपा के संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। CM ने कहा कि हमारे सामने यूपी को देश का नंबर-1 राज्य और अर्थव्यवस्था को नंबर-1 अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है। टीम वर्क और कोऑर्डिनेशन से इसका रोडमैप तैयार किया जाए। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को $1 ट्रिलियन बनाने के लिए 10 सेक्टरों को चिन्हित किया जाए। इसकी नियमित समीक्षा की जाए।
अब खुद से है प्रतिस्पर्धा : CM
योगी ने कहा कि पहले कार्यकाल में हमारी चुनौती कुव्यवस्था से थी। पिछले 5 सालों में सुशासन की स्थापना हुई। अब अगले 5 सालों में हमारी प्रतिस्पर्धा अपने ही पहले कार्यकाल से होगी। अब सुशासन को और मजबूत करने के लिए खुद से हमारी प्रतिस्पर्धा होगी। भ्रष्टाचार को लेकर शुरू से जीरो टॉलरेंस नीति रही है।
अफसरों को CM के 9 निर्देश
- टाइम से ऑफिस पहुंचे। कार्यों को प्रभावी ढंग से करें।
- कार्यालय में ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे पब्लिक को सुविधा हो।
- ई-ऑफिस को पूरी तरह लागू करने की प्लानिंग तैयार करें।
- सभी विभागों में सिटीजन चार्टर लागू किया जाए।
- विभागों के सभी काम का डिजिटलाइजेशन करें।
- ग्राम सचिवालय की कार्यप्रणाली को और मजबूत करें।
- पंचायत सहायकों के तैनाती के काम को पूरा किया जाए।
- विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती से जुड़े मामलों पर तेजी से कार्रवाई करें।
- -लाभार्थी वाले योजनाओं की 24 घंटे के भीतर सीएम डैशबोर्ड-दर्पण पोर्टल में दर्ज करें।