कोई राजा भैया का रिश्तेदार बताता है तो कोई भाई, कोई कहता है दोस्त, आखिर राजा के कौन है अक्षय प्रताप सिंह
मायावती सरकार में रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ हुई कार्यवाही के दौरान अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ भी पुलिस ने कार्यवाही की थी। कई मामले में अक्षय प्रताप सिंह को भी आरोपी बनाया गया था। वहीं, अब रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को मजबूत करने में अक्षय प्रताप सिंह महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। अक्षय प्रताप सिंह तीन बार एमएलसी रहे हालांकि इस बार जब उन्हें कोर्ट से सजा मिली तो इस बात पर सवाल खड़े होने लगे थे कि क्या इस बार अक्षय प्रताप सिंह एमएलसी का चुनाव लड़ सकेंगे। हालांकि सकारात्मक ऊर्जा के साथ अक्षय प्रताप सिंह इन दिनों क्षेत्र में है और अपने चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं।
लखनऊ. इन दिनों रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के सबसे करीबी कहे जाने वाले अक्षय प्रताप सिंह चर्चा में हैं। प्रतापगढ़ कोर्ट ने अक्षय प्रताप को सात साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद हाईकोर्ट से मिली जमानत पर अक्षय प्रताप सिंह बाहर हैं और एमएलसी चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। अक्षय प्रताप सिंह रघुराज प्रताप सिंह के सबसे विश्वसनीय और करीब लोगों में से हैं। अक्षय प्रताप सिंह को लेकर तमाम तरह की बातें होती है कोई अक्षय प्रताप को रघुराज प्रताप सिंह का भाई बताता है तो कोई रघुराज प्रताप सिंह का रिश्तेदार। वहीं, कई लोगों का मानना है कि अक्षय प्रताप सिंह सिर्फ रघुराज प्रताप सिंह के दोस्त हैं।
आज हम आपको रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और अक्षय प्रताप सिंह के सही रिश्ते के बारे में बताने जा रहे हैं। बताते चलें एक इंटरव्यू में अक्षय प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया है कि वह रघुराज प्रताप सिंह के न ही रिश्तेदार हैं और न ही भाई। लेकिन उनका रिश्ता रघुराज प्रताप सिंह से भाई से बढ़कर है। अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी और राजा भैया कि दोस्ती तीन पीढ़ियों से चली आ रही है उनके पिता और रघुराज प्रताप सिंह के पिताजी आपस में दोस्त हैं वहीं रघुराज प्रताप सिंह के बाबा और अक्षय प्रताप सिंह के बाबा की दोस्त रही हैं और अब अक्षय प्रताप सिंह व रघुराज प्रताप सिंह दोस्त है। हमारा रिश्ता भाइयों की तरह है और हम एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं।
प्रमोटेड कंटेंट
मायावती सरकार में रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ हुई कार्यवाही के दौरान अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ भी पुलिस ने कार्यवाही की थी। कई मामले में अक्षय प्रताप सिंह को भी आरोपी बनाया गया था। वहीं, अब रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को मजबूत करने में अक्षय प्रताप सिंह महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। अक्षय प्रताप सिंह तीन बार एमएलसी रहे हालांकि इस बार जब उन्हें कोर्ट से सजा मिली तो इस बात पर सवाल खड़े होने लगे थे कि क्या इस बार अक्षय प्रताप सिंह एमएलसी का चुनाव लड़ सकेंगे। हालांकि सकारात्मक ऊर्जा के साथ अक्षय प्रताप सिंह इन दिनों क्षेत्र में है और अपने चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं।