गोले का मंदिर जो पटेल लिकर रामस्वरूप शिवहरे (लल्ला शिवहरे)] द्वारा टेंडर वर्तमान वार्षिक मूल्य(2021-22) 126610944 रूपए से लगभग 2 प्रतिशत अधिक 129292000 में लिया,वहीं दूसरा समूह पुरानी छावनी पर सिंह ड्रिंक्स लक्ष्मण तोमर का टेंडर वर्तमान वार्षिक मूल्य (2021-22) 59543355 रूपए से 10 प्रतिशत अधिक 65500000 का ज़िला समिति के द्वारा पास किए गए।इस प्रकार शासन को दोनो समूह पर 8637701 रूपए का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व भी सिंडिकेट द्वारा आठ मदिरा समूह पर 9 टेंडर डाले गए थे जो शासन के द्वारा आज निरस्त कर दिए गए।

यह बता दें कि ग्वालियर में कुल 112 शराब की दुकानें हैं जिनमें अभी तक सत्तर करीब ही उठी हैं। इस मामले में आबकारी विभाग ने पहले भी अपील की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब ठेकेदार यह देख रहे हैं कि कम रेट पर विभाग दे रहा है तो वे खुद आगे आकर उठाने लगे हैं। शाम तक काफी ठेकेदार आने की उम्मीद है।