बलिया पेपर लीक मामले में 5 दिन में 46 गिरफ्तार ….. अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 16 साल पहले खाद्यान्न घोटाले में थे 9049 आरोपी, लेकिन पकड़े थे सिर्फ सात
बलिया। यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले में शायद अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारियां हुई है। महज पांच दिनों में 46 आरोपियों को पकड़कर पुलिस जेल भेज चुकी है। यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
16 साल पहले हुआ था खाद्यान्न घोटाला
सूत्रों की मानें तो करीब 16 साल पहले साल 2006 खाद्यान्न घोटाला प्रकाश में आया था। इस मामले में जनपद के 14 थानों में 51 मुकदमे दर्ज हुए। इसमें 9049 लोगों को आरोपी बनाया गया है। आठ मुकदमों की जांच सीबीआई तथा शेष 43 की तहकीकात ईओडब्लू कर रही है। हालांकि इस मामले के केवल सात आरोपी ही आज तक पकड़े जा सके है। पर्चा लिक मामलें में चंद दिनों में ही 46 आरोपियों की गिरफ्तारी कर अधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहे है। पुलिस अफसरों का कहना है कि अभी भी जांच चल रही है। अगर और नाम सामने आयेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
नगर कोतवाली पुलिस ने किए गिरफ्तार:
जिविनि बृजेश कुमार मिश्रा, निवासी कमला नेहरू रोड सिविल लाइन, प्रयागराज
पत्रकार अजीत ओझा, निवासी गायघाट कुआं नंबर-एक थाना हल्दी
गिरफ्तार आरोपित:
बृजभान यादव, निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा
जयप्रकाश यादव, निवासी बेलासपुर (कमरौली), थाना नगरा
जनार्दन यादव, निवासी गौवापार, थाना नगरा
सुनील कुमार, निवासी कमरौली थाना नगरा
राकेश यादव, निवासी लौहरईया थाना नगरा
वरुण सिंह, निवासी मालीपुर थाना उभांव
अनमोल यादव, निवासी अकटही (कमरौली) थाना नगरा
जयप्रकाश पांडेय निवासी देवरिया परसिया थाना नगरा
अमित यादव निवासी लौहरईया थाना नगरा
विशाल यादव, निवासी लौहरईया थाना नगरा
दिग्विजय सिंह, निवासी अब्दुलपुर मदारी थाना भीमपुरा
मनोज गुप्ता उर्फ छब्बू, निवासी चचयां थाना नगरा बलिया
अभिषेक यादव उर्फ सोनू, निवासी मडैली बढनपुरा छपरा थाना हल्धरपुर, जनपद मऊ
अनूप चौहान, निवासी इंदासो थाना नगरा
रजनीकांत यादव, निवासी नसीराबाद थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर
आनंद नरायन चौहान उर्फ मुलायम निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा
मनीष चौहान, निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा
विकास राय, निवासी भरौली खास थाना नरहीं
प्रशांत राय, निवासी ग्राम भरौली खास थाना नरहीं
बृजेश चौहान निवासी ग्राम कलवारी, थाना भीमपुरा
भानु प्रताप सिंह, ग्राम छितौना, थाना नगरा
निर्भय नारायण सिंह, निवासी शाहपुर टिटींहा थाना भीमपुरा
राजू उर्फ राजीव प्रजापति, निवासी सराय लखंसी जनपद मऊ
अविनाश गौतम निवासी, छिब्बी सोनपुरवा थाना रसड़ा
नीरज सिंह, ग्राम हरिपुर, थाना सुखपुरा जनपद बलिया
सुनील शाहपुर टिटीहा थाना, भीमपुरा
कमलेश यादव, निवासी भीण्ड थाना भीमपुरा
चंदन चौहान, निवासी अतरौली करमौता थाना नगरा
ओमकारनाथ, निवासी शाहपुर टिटींहा थाना भीमपुरा
सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार:
शुभेन्द्र यादव, निवासी जेठवार, थाना सिकन्दरपुर
अहमद रजा, निवासी जमुई थाना सिकन्दरपुर
ओमप्रकाश वर्मा, निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर
सुधीर यादव, निवासी ननहुल थाना सिकन्दरपुर
सुजीत वर्मा, निवासी कड़सर थाना सिकन्दरपुर
शाहिद अंसारी, निवासी मोहल्ला मिल्की थाना सिकंदरपुर
अरविंद, निवासी दुबौली थाना सिकंदरपुर
अनिल गोंड, निवासी मोहल्ला मिल्की थाना सिकंदरपुर
अनुप यादव, निवासी ननहुल थाना पकड़ी
नरेंद्र प्रसाद गुप्ता निवासी बस स्टैंड सिकंदरपुर
राजेश गुप्ता निवासी बेलागदायन, थाना मधुबन, जनपद मऊ
अरविंद वर्मा, निवासी एकईल थाना पकड़ी
मनिन्द्र गुप्ता निवासी मिल्की मोहल्ला सिकंदरपुर
आदित्य, नाम-पता अज्ञात