चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा- देश में जजों को बदनाम करने का नया चलन शुरू हो गया है
सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमना ने तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आजकल देश में जजों को बदनाम करने का एक नया चलन शुरू हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, CJI ने कहा कि सरकारों ने जजों का बदनाम करना शुरू कर दिया है, यह दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि पहले हम निजी पार्टियों को ऐसे हथकंडे अपनाते हुए देखते थे, अब ये चीजें रोज देखने को मिल रही है।