नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह की सीट पर जमकर हुई नोटा पर वोटिंग ?

नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह की सीट पर जमकर हुई नोटा पर वोटिंग, मैनपुरी और बदायूं में रहा ये हाल
Lok Sabha Elections Result 2024: ईवीएम मशीन पर नोटा का बटन तब दबाया जाता है जब मतदाता को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं होता है. यानी वो किसी को अपना वोट नहीं देना चाहता.

Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव में इस बार नोटा को भी लोगों ने खूब पसंद किया है. कई ऐसी सीटें रही जहां बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली तो वहीं बसपा ज्यादातर सीटों पर तीसरे नंबर पर दिखाई दी. जबकि लोगों ने नोटा का बटन भी खूब दबाया. कई ऐसी सीटें हैं जहां नोटा यानी ‘कोई भी नहीं’ (None of the Above) को निर्दलीय प्रत्याशियों से ज्यादा वोट मिले और नोटा चौथे स्थान पर रहा. 

ईवीएम मशीन पर नोटा का बटन तब दबाया जाता है जब मतदाता को कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं होता है. यानी वो किसी को अपना वोट नहीं देना चाहता. इस बार यूपी की कई सीटों पर बीजेपी, इंडिया और बसपा उम्मीदवारों के बाद नोटा को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. दिलचस्प बात ये हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट पर भी नोटा दबाने वाले लोगों की कमी नहीं थी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट पर नोटा चौथे नंबर पर रहा. वाराणसी में पीएम मोदी समेत कुल 7 उम्मीदवार मैदान में थे. पीएम मोदी को 612970 वोट मिले, दूसरे नंबर पर इंडिया गठबंधन के अजय राय (460457 वोट) और तीसरे नंबर पर बसपा के अतहर जमाल लारी (33766 वोट) रहे. जबकि चौथे नंबर पर नोटा रहा. यहां 8478 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. 

इन सीटों पर चौथे नंबर पर रहा नोटा
– राजनाथ सिंह की लखनऊ सीट पर भी लोगों ने नोटा पर जमकर बटन दबाया. यहां नोटा को 7350 वोट मिले. 
– गौतमबुद्ध नगर सीट पर भी नोटा चौथे नंबर पर रहा. यहा 10324 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. 
– मेरठ सीट पर भी 4776 लोगों ने नोटा का बटन दबाया और नोटा ने पाँच निर्दलीय उम्मीदवारों को पीछे छोड़ दिया. 
– बरेली सीट पर दस निर्दलीय प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए नोटा चौथे नंबर पर रहा. यहां 6260 लोगों ने नोटा दबाया.
– पीलीभीत सीट पर नोटों ने सात उम्मीदवारों को धूल चटाई. यहां 6741 वोट नोटा पर पड़े.
– शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव की बदायूं सीट पर नोटा पर 8562 वोट मिले. 
– सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर में दस उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए 7881 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया   
– मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़ और ग़ाज़ीपुर जैसी सीटों पर भी नोटा मतदाताओं की चौथी पसंद बनकर उभरा. इन सीटों पर लोगों ने खूब नोटा दबाया. 

इनके अलावा भी यूपी की कई ऐसी सीटें रही जहां नोटा ने निर्दलीय उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते चौथा या पांचवां स्थान हासिल किया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *