राजस्थान में घूसखोर अफसर के पास 100 करोड़ की संपत्ति … घर से बरामद हुए 4 कराेड़ कैश, पकड़े जाने पर बोला- 1 हजार करोड़ का आदमी हूं

राजस्थान में 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में पकड़े गए अफसर के घर से 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली है। राजस्थान बायोफ्यूल अथॉरिटी के सीईओ सुरेंद्र सिंह राठौड़ को गुरुवार रात राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा था। उसके लिए अथॉरिटी का एक संविदाकर्मी 5 लाख रुपए की रिश्वत ले रहा था। छापे के बाद राठौड़ के कई ठिकानों पर सर्चिंग की गई। आज एसीबी राठौड़ को कोर्ट में पेश करेगी।

गुरुवार रात से शुरू हुई कार्रवाई में अब तक एसीबी को राठौड़ के घर और फ्लैट से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और महंगी शराब भी मिली है। इसके आधार पर उनके खिलाफ ज्योति नगर थाने में आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

एसीबी को राठौड़ के घर में सर्च के दौरान महंगी कार के साथ-साथ करोड़ों रुपए की जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। इनकी जांच की जा रही है। अभी तक मिले दस्तावेजों के अनुसार राठौड़ लगभग 100 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक है। राठौड़ की लग्जरी लाइफ और ठाट-बाट का इतना शौक था कि गाड़ी का नंबर भी वीआईपी 0007 ले रखा था।

घर से मिले 4 करोड़ कैश, बोले- एक हजार करोड़ का आदमी हूं
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो( ACB) की टीम ने बायोफ्यूल प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ को गुरुवार देर रात रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। डायरेक्टर के लिए संविदाकर्मी ने 5 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। जयपुर में गुरुवार को देर शाम योजना भवन में यह कार्रवाई की गई। ACB की जयपुर ग्रामीण यूनिट को रिश्वत को लेकर शिकायत मिली थी।

कार्रवाई के बाद डायरेक्टर ने एसीबी अधिकारियों से कहा- 1 हजार करोड़ का आदमी हूं। तुम लोग मेरा क्या बिगाड़ लोगे? एसीबी टीम ने डायरेक्टर के फ्लैट-घर पर सर्च किया। घर से इतना कैश मिला कि नोट गिनने की मशीन लानी पड़ी। नोट गिनने के लिए 10 मशीनें लगानी पड़ी। उसके घर से कुल 4 करोड़ कैश भी मिला है। डायरेक्टर ने पकड़े जाने के बाद एसीबी के अधिकारियों से कहा कि मैं एक हजार करोड़ का आदमी हूं, मेरा क्या बिगाड़ लोगे।

एडीजी एसीबी आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन ने बताया कि एसीबी अपनी जांच करने के बाद इनकम टैक्स, ईडी को भी राठौड़ के बारे में जांच करने के लिए लिखेगी। राठौड़ के घर से मिले दस्तावेजों की जांच करने के लिए टीमें आज भी कई जगहों पर दबिश देंगी। एसीबी के अधिकारियों का मानना है कि राठौड़ के पास से अभी और सम्पत्ति निकल सकती है।

एसीबी को नोट गिनने की मशीन लगानी पड़ी।
एसीबी को नोट गिनने की मशीन लगानी पड़ी।

हर सरकार का चहेता था राठौड़
बायोफ्यूल प्राधिकरण में विभागाध्यक्ष के पद पर रहते हुए राठौड़ को 13 साल से अधिक का समय हो गया है। तीन बार सरकार बदली, लेकिन किसी ने राठौड़ को सीट से हिलाया तक नहीं। साल 24 जुलाई 2009 को राठौड़ ने बायोफ्यूल प्राधिकरण में विभागाध्यक्ष का पद सम्भाला। इसके बाद से राठौड़ ने पीछे नहीं देखा।

बायोफ्यूल प्राधिकरण के डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ का जयपुर स्थित आलीशान घर।
बायोफ्यूल प्राधिकरण के डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह राठौड़ का जयपुर स्थित आलीशान घर।

2 साल में तीन अधिकारी बदले, फिर राठौड़ बैठे तो 13 साल से नहीं हटे
हैरानी की बात ये है कि इससे पहले 1 अप्रैल 2007 में बायोफ्यूल प्राधिकरण में पहले आईएएस अधिकारी अभय कुमार को लगाया गया था, जिन्हे 6 महीने बाद ही 31 अक्टूबर 2007 को हटा दिया। इसके बाद 1 नवम्बर 2007 को आईएएस कुंजीलाल मीणा का इस की जिम्मेदारी दी गई। उन्हे 7 महीने बाद 30 जून 2008 को हटा दिया गया था। 1 जुलाई 2008 को ओमप्रकाश बैरवा को विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई, जिन्हे भी एक साल बाद 21 जुलाई 2009 को हटा दिया गया। 24 जुलाई 2009 से राठौड़ इस सीट पर बैठे हैं।

सुरेंद्र सिंह राठौड़ के घर और फ्लैट पर की जा रही कार्रवाई।
सुरेंद्र सिंह राठौड़ के घर और फ्लैट पर की जा रही कार्रवाई।

राठौड़ की प्रोपर्टी का ब्योरा

  • झोटवाड़ा में प्लाट नम्बर ए 181 तारा नगर ए यमुना पथ 221.94 वर्गगज, 2017 में खरीदा।
  • झोटवाड़ा में प्लाट नम्बर ए 180तारा नगर ए यमुना पथ 261.11वर्गगज, 2017 में खरीदा।
  • झोटवाड़ा में प्लाट नम्बर ए 32 तारा नगर ए यमुना पथ335.27 वर्ग गज, 2001 में खरीदा।
  • सहकार मार्ग स्थित पिनेकल प्लैट नम्बर 1202 12वीं मंजिल 1564 वर्गफीट, 2018 में खरीदा।
  • वैशाली नगर गुरू जंभेश्वर नगर ए क्वीन्स रोड गांधी पथ 430.55 वर्गगज, 2021 में खरीदा।
  • गोकुलपुरा शिव विहार कालवाड रोड प्लाट नम्बर 126, 235.83 वर्गगज, 2016 में खरीदा।
  • कुबेर कॉम्पलेक्स गांधी पथ में दुकान ऑफिस संख्या 620,621,623,624, 2021 में खरीदा।
  • गैलेक्सी माइनिंग एंड रॉयल्टीज के दस्तावेज मिले हैं, जो राठौड़ का लड़का दीपेन्द्रसिंह चलाता है।
राठौड़ के घर पर मिलीं विदेशी शराब की बोतलें।
राठौड़ के घर पर मिलीं विदेशी शराब की बोतलें।

करीब 4 करोड़ की गाड़ियां, नंबर जेम्स बॉन्ड सीरीज का

  • जैगुआर लैंड रोवर- नंबर 0007
  • बलीनो डेल्टा- नंबर 0771
  • फॉर्चूनर- नंबर 0771
  • महिंद्रा थार- नंबर 6029

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *