ऑनलाइन भर सकते हैं नौ ड्यूज फॉर्म .. 3 तरह की एनओसी और नो ड्यूज प्रमाण पत्र की प्रक्रिया हुई ऑनलाइन

आवासीय एवं व्यवसायिक प्लॉट, भवन के नए या अतिरिक्त निर्माण और नो ड्यूज प्रमाण पत्र के काम हाउसिंग बोर्ड में अब ऑनलाइन कर दिया गया है….

आवासीय एवं व्यवसायिक प्लॉट, भवन के नए या अतिरिक्त निर्माण और नो ड्यूज प्रमाण पत्र के काम हाउसिंग बोर्ड में अब ऑनलाइन कर दिया गया है। जिससे हितग्राहियों को अब हाउसिंग बोर्ड दफ्तर के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। आवेदन से लेकर स्वीकृति तक सभी विभागीय प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाएंगी। साथ ही हर आवेदन को विभाग द्वारा निर्धारित समय पर निराकृ़त करना होगा। ऐसा न करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। हाउसिंग बोर्ड आयुक्त भरत यादव ने इसके लिए आदेश और हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।

ऐसे करेगा ऑनलाइन सिस्टम काम, परेशानी आने पर शिकायत के नंबर जारी
हाउसिंग बोर्ड के पोर्टल पर आवासीय, व्यवसायिक प्लॉट एवं भवन के नए या अतिरिक्त निर्माण के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया रजिस्टर्ड कर दी गई है। इस प्रक्रिया में यदि किसी को कोई दिक्कत आती है। वह भोपाल के 0755-2764806 नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा। या फिर 7974264023 नंबर पर वॉट्सएप करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

फायदा: वृत्त के 52 हजार से ज्यादा हितग्राहियों की परेशानी होगी दूर
मप्र हाउसिंग बोर्ड की शहर एवं वृत्त क्षेत्र में लगभग 52 हजार से अधिक संपत्तियां हैं। जिनमें मुख्य रूप से दीनदयाल नगर, दर्पण काॅलोनी, माधव नगर, तानसेन नगर, सैनिक काॅलोनी, काॅलोनी क्रमांक 1 व दो, ललितपुर कॉलोनी। व्यावसाियक संपत्तियों में राजीव प्लाजा, संजय कॉम्पलेक्स, दर्पण एन्क्लेव, नजर बाग मार्केट, स्टेशन बजरिया आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *